मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ पुरी धाम पहुंचीं सीएम रेखा गुप्ता, भगवान जगन्नाथ से दिल्ली के लिए क्या मांगा?
Rekha Gupta Puri Visit: रेखा गुप्ता ने शनिवार को पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए. भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने दिल्ली के लिए क्या मांगा.

Rekha Gupta News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा और बीजेपी सांसद संबित पात्रा के साथ पुरी पहुंचीं. वह पुरी धाम पहुंचीं और भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलराम जी के दर्शन किए. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने मांगा की पीएम मोदी के नेतृत्व में हम जिस तरह दिल्ली और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमेशा प्रशस्त रहे.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ''मेरा सौभाग्य है कि दिल्ली की सीएम की जिम्मेवारी लेने के बाद पहली बार पुरी धाम आना हुआ और प्रभु के दर्शन मैंने किए. आज अमावस्या के दिन प्रभु के चरणों में यही प्रार्थना की कि पूरे देश को और दिल्ली को जिस प्रगति के पथ पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हम ले जाने का प्रयास कर रहे हैं वह सदैव प्रशस्त रहे. ''
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "I am very fortunate that after assuming the responsibility of Chief Minister of Delhi, today I came to Puri for the first time and had darshan of lord Jagannath. I have prayed to the lord Jagannath that the path of progress on which we are… https://t.co/UTurmhUB66 pic.twitter.com/r8tUIwQxCH
— ANI (@ANI) March 29, 2025
ओडिशा के लोगों के लिए रेखा गुप्ता का संदेश
रेखा गुप्ता ने आगे कहा, ''मैं प्रभु के चरणों में धन्यवाद करती हूं कि उनके आशीर्वाद से हम सब मिलकर विकसित दिल्ली के लिए काम करने की शुरुआत कर रहे हैं. मैं प्रत्येक ओडिशा वासी और दिल्ली में रह रहे ओड़िया भाई-बहनों को उत्कल दिवस की बधाई देती हूं. प्रभु का आशीर्वाद बना रहे. देश प्रगति की पथ पर चले.''
दिल्ली में ओडिशा के लोगों के लिए भी कर रहे काम - रेखा गुप्ता
1 अप्रैल को ओडिशा दिवस मनाया जाता है. इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, ''पहली बार दिल्ली सरकार ओडिशा दिवस धूमधाम से मनाएगी. दिल्ली देश की राजधानी है. यहां अलग-अलग प्रांतों से लोग अपने संपने संजो कर पहुंचते हैं. ओडिशा से आए हजारों लोग दिल्ली को गति देने में काम कर रहे हैं. यही कहना चाहती हूं कि वह दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके सुख-दुख में सरकार खड़ी है और उनके भविष्य को संरक्षित रखते हुए उनकी समृद्धि के लिए काम कर रही है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

