Sanjay Singh Bail Live: AAP नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत तो राघव चड्ढा बोले, 'जो खुशी है वो...'

Sanjay Singh Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. बेल के बाद आप नेता आतिशी ने एक्स पर सत्यमेव जयते लिखा.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 02 Apr 2024 04:31 PM
Sanjay Singh Bail: संजय सिंह की पत्नी क्या बोलीं?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, "हर औरत के ऊपर मुश्किल घडी आती है, वैसे ही मेरे ऊपर आई. कह सकते है की काले बादल आये थे पर अब वो चले गए. ये संघर्ष लंबा है और जारी रहेगा. जब तक हमारे तीन भाई (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन) बाहर नहीं आ जाते, हम जश्न नहीं मना रहे हैं. हम अदालत को धन्यवाद देते हैं...वह (संजय सिंह) कल आएंगे."

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को जमानत मिलने पर बीजेपी ने क्या कहा?

आप के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह जमानत तब दी गई है जब ED ने संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया है. आज से AAP यह दावा नहीं कर सकती कोई भी एजेंसी विशेष रूप से ईडी या सीबीआई किसी भी प्रकार की राजनीतिक प्रतिशोध में लिप्त है.

Sanjay Singh Bail: अखिलेश यादव ने क्या कहा?

संजय सिंह को जमानत मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश की अदालत सभी को रिहा कर देगी और सच्चाई सामने आएगी.

Sanjay Singh Bail: कल्पना सोरेन ने क्या कहा?

संजय सिंह को जमानत मिलने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि तानाशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरू हो गया है. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अन्यायपूर्ण कारावास के खिलाफ एक बड़ी जंग जीती है. यह सत्य और संघर्ष की जीत है, यह INDIA की जीत है. संजय सिंह, उनकी धर्मपत्नी अनिता सिंह तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई और जोहार.

Sanjay Singh Bail: राघव चड्ढा क्या बोले?

संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है. हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती.जय बजरंगबली!





Sanjay Singh Bail: बेल पर सौरभ भारद्वाज का बयान

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज AAP पार्टी के ऊपर जो संकट था वो आज संकटमोचन हनुमान जी ने दूर किये है. सुप्रीम कोर्ट ने आज ED से कोई सवाल पूछे. दिनेश अरोड़ा से 10 बयान लिये गये. इन बयानों में संजय सिंह का नाम नहीं लिया गया. ग्यारहवें बयान में फिर उसने संजय सिंह को ख़िलाफ़ बयान दिया गया. क्योंकि इस पर दबाव डाला गया और बयान दिलवाया गया. 

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह की मां ने जताई खुशी

आप सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर उनकी मां राधिका सिंह ने कहा कि हम खुश हैं, हम इसका इंतजार कर रहे थे. हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं. मेरा बेटा निर्दोष है. उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था लेकिन मुझे खुशी है कि उसे जमानत मिल गई है.

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह अस्पताल में हैं भर्ती

संजय सिंह इस समय जेल में नहीं हैं, बल्कि वो अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी पत्नी और बच्चे अस्पताल में ही हैं. संजय की मां सुबह ही मिल कर आयीं हैं.

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह के बेल क्या बोली AAP?

संजय सिंह को जमानत मिलने पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि आज सच की जीत हुई है. बीजेपी ने ED का इस्तेमाल किया है, आज यह बात सिद्ध हो गयी है. आज यह बात सिद्ध हो गई है की ED के पास हमारे कोई सबूत नहीं है.

Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को जमानत

AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. ED ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह इस केस के बारे में मीडिया में बयान न दें

Sunita Kejriwal Meeting: क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

आप विधायकों की सुनीता केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी ने कहा कि आज विधायक सुनीता केजरीवाल से मिलना चाह रहे थे. पहले विधायक केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में सड़कों पर थे और फिर रामलीला मैदान की रैली में व्यस्त थे. अब जब उनको समय मिला तो सभी विधायक मिलने पंहुचे हैं. 

Sunita Kejriwal Meeting: BJP का वार

सुनीता केजरीवाल के साथ आप विधायकों की मुलाकात पर बीजेपी ने निशाना साधा है. गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संवैधानिक नैतिकता बची नहीं है. जेल की सलाखों से सरकार चलाना चाहते हैं, मतलब सीएम की कुर्सी से मोह है.

Arvind Kejriwal News: 55 विधायकों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात

आज 55 विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. आप के कुल 62 विधायक हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं.

Sanjay Singh News: संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछा कि क्या उसे दिल्ली आबकारी नीति मामले में ‘आप’ नेता संजय सिंह को और अधिक समय तक हिरासत में रखने की जरूरत है. अदालत सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही है. संजय सिंह को पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था.

किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दें केजरीवाल- आप विधायक

AAP विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है. केजरीवाल किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें. जेल से ही केजरीवाल दिल्ली की सरकार चलाएं.

Arvind Kejriwal News: सीएम आवास पहुंच रहे नेता

आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत  गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता, राजकुमार आनंद, दिलीप पांडेय, प्रमिला टोकस, राजकुमारी ढिल्लों और इमरान हुसैन सुनीता केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं.

सुनीता केजरीवाल थोड़ी देर में सभी AAP वियाधकों से करेंगी मुलाकात, क्या है आप का प्लान?

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. इस बीच आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों मुलाकात करेंगी.


बताया जा रहा है कि सिविल लाइन मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी के विधायक पहुंच रहे हैं. इस बीच मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता सुनीता केजरीवाल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं.


 

बैकग्राउंड

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. इस बीच आज मंगलवार (2 अप्रैल) को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से मुलाकात की.


इस बीच आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सिंह को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था.


सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक पहुंच रहे हैं. मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, दुर्गेश पाठक, प्रहलाद साहनी, बीएस जून, राजेश गुप्ता सुनीता केजरीवाल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.