Delhi CNG Price Hike: दिल्ली में सीएनजी की कीमत एक बार फिर से बढ़ गई है. देश की राजधानी में सीएनजी की कीमत में 95 पैसे का इजाफा हुआ है. इसी के साथ दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नई दरें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं. इससे पहले दिल्ली में इसी साल 8 अक्टूबर को भी सीएनएजी की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थीं.


दिल्ली में फिलहाल सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक रही थी. वहीं अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. दिल्ली के अलावा गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलो, गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अभी सीएनजी बिक रही है. दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद अब माना जा रहा है कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और रेवाड़ी में भी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं.


अप्रैल 2021 से 80 प्रतिशत बढ़ चुकी है कीमत
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत 7 मार्च 2022 से अब तक 15 बार बढ़ाई जा चुकी हैं. सीएनजी की कीमत मार्च से अब तक 23.55 रुपये प्रति किलो के करीब बढ़ चुकी है. इससे पहले मई 2021 में सीएनजी की कीमत दो रुपये प्रति किलो बढ़ी थी. अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतें 36.16 रुपये प्रति किलो यानी करीब 80 फीसदी बढ़ चुकी हैं. जनवरी 2022 में सीएनजी की कीमत 54.31 रुपये प्रति किलो थी. अब फिर से सीएनजी के दाम के बढ़ते ही इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ सकता है. ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं. वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें- Delhi: 'अब सादगी केवल दिखावा है', कभी सांसदों को ऑटो से संसद तक छोड़ने वाले वीरेंद्र ने सुनाई कहानी