ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद अब मुखर्जी नगर में प्रसाशन हरकत में आया है. यहां प्रसाशन ने दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील कर दी गयी है. यहां बेसमेंट में पांच अलग-अलग क्लास चल रही हैं जिस पर अब सरकारी सील लगा दी गयी है. दिल्ली पुलिस यहां तैनात है.


'एक बैच में 700 बच्चे पढ़ते हैं'


छात्रों का कहना है कि प्रसाशन इंतज़ार कर रहा था कि कोई हादसा हो उसके बाद कार्रवाई करे. छात्रों ने बताया कि एक बैच में 700 बच्चे पढ़ते हैं, ये बैच बेसमेंट में चलते थे. 


12 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में आरोपी


बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत मामले के दिल्ली की अदालत ने पांच आरोपियों को सोमवार (29 जुलाई) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन पांच आरोपियों में चार कोचिंग के सह-मालिकऔर एक ड्राइवर शामिल है. सभी को 12 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्डटी में भेजा गया. 


छात्रों ने किया प्रदर्शन


इस घटना के बाद छात्रों में खासा रोष है. उन्होंने सोमवार को इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस-प्रशासन ने छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.


प्रशासन ने चलाया बुलडोजर


इससे पहले प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की. बुलडोजर से अतिक्रमणों को हटाना शुरू किया गया. ये मुद्दा सड़क से संसद तक उठा. लोकसभा में अलग-अलग दलों के सदस्यों ने जांच की मांग की. राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर सांसदों ने अपनी बात रखी.


कोचिंग की बेसमेंट में कैसे घुसा पानी?


राव आईएएस स्टडी सर्किल में शनिवार रात को यह भयावह घटना घटी. इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई थी क्योंकि वे बेसमेंट में पानी भर जाने से फंस गए थे, जिसका अवैध रूप से इस्तेमाल लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों में उस वाहन का चालक भी शामिल है, जिसने जलभराव वाली सड़क पर गाड़ी चलाई थी, जिसके चलते पानी तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में घुस गया था.


दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा