Delhi Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम बढ़ गया है. एक-दो दिन थोड़ी राहत के बाद तापमान में फिर से गिरावट आ रही है. इससे जहां एक तरफ ठंड काफी बढ़ी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी दिल्ली को अपनी आघोश में ले रखा है. एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.


इस हाथ कपकपा देने वाली सर्दी में, बाहर निकले लोगों के लिए घना कोहरा भी समस्या बन रहा है. हालांकि सिटी के अंदर विजिबलिटी ठीक-ठाक है, लेकिन देहात और बाहरी इलाकों में काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इस वजह से 9 बजे के बाद भी वहां की विजिबलिटी भी काफी कम है.


कम विजिबलिटी और ठंड का करना पड़ रहा सामना
दिल्ली में एक बार फिर कल रात से मौसम ने करवट ली है. इसके चलते रात से शुरू हुआ कोहरा अभी तक घना बना हुआ है. वहीं शीतलहर से भी लोगों कपकपा रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह अलाव नजर आ रहे हैं. इसके चारों तरफ खड़े लोग खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश के लगे हुए हैं. धुंध और ठंड भरी सुबह के बीच जब लोग घरों से काम पर बाहर जाने को निकले तो उन्हें कम विजिबलिटी और ठंड का सामना करना पड़ा. द्वारका, महिपालपुर, एयरपोर्ट और दिल्ली कैंट सहित कई इलाकों में घना कोहरा बना हुआ है. इस कारण पीक ऑवर होने की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन आई है.


बढ़ेगी शीतलहर
वहीं बात करें तापमान की तो मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी शीतलहर बढ़ेगी और साथ ही घने कोहरे के अलर्ट भी जारी किया गया है. 


अलाव बना सहारा
इस ठंड में बाहर निकले लोग खुद को गर्म रखने और ठंड से बचाने के लिए अलाव, अंगीठी और हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों के किनारे जगह-जगह लोगों का समूह अलावा जला कर हाथों और शरीर को गर्म करने में लगा हुआ है. फिलहाल दिल्ली वालों को इस शीतलहर से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है. ठंड की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द/डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कई उड़ानें भी लंबित हुई हैं.


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 437 विदेशी नागरिकों को पकड़ा, लिया ये एक्शन