Delhi Cold Wave: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड अब पूरे शबाब पर है. शीत लहर की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं. वहीं सोमवार यानी आज  20 दिसंबर को ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग से सुबह 8:30 बजे मिले अपडेट के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. वहीं रविवार को यह 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.


मंगलवार रात तक शीतलहर का रहेगा प्रकोप


मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार तक शीतलहर चलने की संभावना है. आने वाले दिनों में पछुआ हवाओं की रफ्तार और कम होगी और इससे ठंड का असर भी कम होगा.  मंगलवार रात तक शीतलहर चलने की संभावना है, जिसके बाद तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.





दिल्ली में येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार दोनों दिन राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. आईएमडी में मौसम विज्ञान महानिदेशक आरके जेनामणि ने कहा कि 24 या 25 दिसंबर को बूंदाबांदी की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को दिन का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है क्योंकि हवा की गति गिर रही है. पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रात का तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.


दिल्ली के प्रमुख इलाकों में आज न्यूनतम तापमान



  • लोधी रोड- 3.1 डिग्री सेल्सियस

  • सफदरजंग- 3.2 डिग्री सेल्सियस

  • आया नगर- 3.6  डिग्री सेल्सियस

  • पालम- 5.8 डिग्री सेल्सियस

  • दिल्ली रिज- 5.0 डिग्री सेल्सियस


शीतलहर का असर पूरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ रहा है


वहीं आरके जेनामणि ने कहा, 'मौजूदा समय में शीतलहर का असर पूरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ रहा है. इसकी वजह पश्चिम से तेज रफ्तार वाली बर्फीली हवाएं चल रही हैं.  राजस्थान के चुरू और सीकर जैसे इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है, जबकि अमृतसर और पंजाब में पारा शून्य के आसपास बना हुआ है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना, गया, समेत कई जगहों का तापमान गिरा, अभी चलती रहेगी पछुआ हवा


UP Election 2022: IT विभाग की छापेमारी से भड़की यूपी की राजनीति, SP-BJP आमने-सामने, अखिलेश को मिल रहा प्रियंका का साथ