Delhi weather today: अभी ठंड से और ठिठुरने वाली है दिल्ली, शीतलहर का प्रकोर रहेगा बरकरार, आज Yellow Alert जारी
Yellow Alert today: IMD सफदरजंग वेधशाला ने रविवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5 डिग्री कम है.
Delhi News: उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी से चल रही शीतलहर ने दिल्ली (Delhi) में ठंड बढ़ा दी है. जिससे दिल्ली में ठिठुरन भरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है. जिससे अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं है. 2014 के बाद रविवार को क्रिसमस (Christmas) का दिन सबसे ठंडा रहा. वही आज के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री आंका गया है वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गहरा कोहरा बना हुआ है. पालम और सफदरजंग पर सौ मीटर की विजिबिलिटी आंकी गई है. ऐसे हालातों से सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है.
शीतलहर अभी और करेगी परेशान
रविवार के दिन ज्यादा ठंड होने की वजह से लोगों ने घर पर ही रहकर बिताना पसंद किया. मौसम विशेषज्ञों (Weather Department) के अनुसार 18 दिसंबर 2020 के बाद 25 दिसंबर 2022 का दिन दिल्ली में सबसे ठंडा रहा. शीतलहर (Cold Wave) की वजह से कुछ जगह ऐसी स्थिति बनी हुई है कि तापमान 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. वही अधिकतम तापमान (Temperature) की बात करें तो कई जगह पर वो 15 डिग्री से भी नीचे चला गया. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास में एकदम से बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रविवार को पूरे दिन लोग सर्दी से बचने के आग का सहारा लेते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस बार शीतलहर का प्रकोप थोड़ी देरी से शुरू हुआ है.
31 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना
साल 2021 में तो 18 दिसंबर को पहली बार शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ गई थी. 27 दिसंबर मंगलवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वही 28 से 31 दिसंबर के बीच तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच पहुंच सकता है. 31 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा अगले तीन से चार दिन तक हिमाचल, (Himachal) पंजाब, (Punjab) उत्तर प्रदेश, (UP) चंडीगढ़ (Chandigarh) में शीतलहर चल सकती है. वही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 319 दर्ज की है.