Delhi Crime News: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने 16 साल की लड़की पर हमले के मामले में संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. नोटिस में आयोग की अध्यक्षा ने दर्ज एफआईआर और की गई गिरफ्तारी का ब्योरा मांगा है. वहीं आयोग ने लड़की द्वारा पहले की गयी शिकायत पर भी की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. इसके अलावा आयोग ने पहले की शिकायत पर समझौता करने के संबंध में मां द्वारा लगाए गए आरोपों पर की गई किसी भी जांच की जानकारी मांगी है.


क्या कहा आयोग की अध्यक्ष ने 
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, हमारे सामने एक बहुत ही गंभीर मामला आया है. एक 16 वर्षीय लड़की पर एक लड़के ने चाकू से हमला किया जो एक लंबे समय से लड़की का पीछा कर रहा था और उसे धमका रहा था. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी पिछली शिकायत पर समझौता करने को कहा. मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और एक मिसाल कायम की जानी चाहिए.


Jama Masjid: जामा मस्जिद के 950 किलो के कलश की मरम्मत का काम लगभग पूरा, तूफान में गुंबद से गिरा था नीचे


क्या कहा था मां ने आयोग से 
दरअसल आयोग को मां ने बताया कि वह एक अकेली मां है और उनकी एक 16 साल की बेटी है. एक लड़का उनकी बेटी के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ता था और उसे परेशान करता था. लड़का लगातार लड़की को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करके धमकाता था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने लड़के के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, मगर पुलिस ने उन्हें मामले में समझौता करने के लिए कहा. बाद में लड़के ने उनकी बेटी पर चाकू से हमला कर बेरहमी से कई वार किये. इस समय लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


Sawan Kanwar Yatra 2022: कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्तों पर लगेंगे CCTV कैमरे, नोएडा ट्रैफिक पुलिस का प्लान तैयार