DCW on Congress MLA Ramesh Kumar: कर्नाटक विधायक रमेश कुमार के बयान पर दिल्ली महिला आयोग ने जताई आपत्ति, की ये बड़ी मांग
स्वाति मालीवाल ने कहा कि कर्नाटक के विधायक ने हंसते हुए बोला कि जब रेप हो रहा हो तो इसका आनंद लेना चाहिए, ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी का कोई हक नहीं बनता कि वो विधानसभा में बैठे.
DCW on Ramesh Kumar: कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. उनके बयान को लेकर अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग ने बयान पर आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.
"दर्ज हो मुकदमा"
स्वाति मालीवाल ने कहा, "कर्नाटक के विधायक ने हंसते हुए कहा कि जब रेप हो रहा हो तो इसका आनंद लेना चाहिए, ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी का कोई हक नहीं बनता कि वो विधानसभा में बैठे. मेरी अपील है कि कर्नाटक सरकार को इस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए और विधानसभा से बर्खास्त कर इनकी वीआईपी सिक्योरिटी भी छीनी जाए."स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, "जब इनकी और परिवार की सुरक्षा छीन ली जाएगी तब जाकर इन्हें महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप के डर का एहसास होगा."
स्मृति ईरानी ने साधा निशाना
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मामले को लेकर विधायक रमेश कुमार समेत कांग्रेस को को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, "विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है. कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करे."
पहले भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि दरअसल कर्नाटक विधायक रमेश कुमार ने इस बयान को लेकर चौतरफा घिर गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कुमार ने ऐसा बयान दिया है. साल 2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से करके बड़ा विवाद खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें