सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की परेशानियां खत्म होती नहीं दिख रही हैं. महिलाओं के ऊपर विवादित पैसेज के प्रश्न-पत्र में आने के बाद से सीबीएसई को चारों ओर से घोर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सीबीएसई को इस बाबत नोटिस जारी किया है और मामले की पड़ताल के लिए 72 घंटे का समय दिया है. टाइम्स न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय सीमा के अंदर ही बोर्ड को डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करनी है और गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लेना है.


क्या है पूरा मामला –


सीबीएसई के दसवी के पेपर में इंग्लिश लिटरेचर विषय में एक पैसेज दिया गया था और उससे संबंधित प्रश्न स्टूडेंट्स से पूछे गए थे. ये पैसेज महिलओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने वाला और उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने के लिए उकसाने वाला था. पैसेज में कुछ इस तरह की लाइनें थी कि महिलाओं के मुक्त होने से घरों से अनुशासन खत्म होता जा रहा है. चूंकि पत्नियां अपने पति की नहीं सुनती इसलिए बच्चे किसी की नहीं सुनते. यही नहीं पैसेज में ये भी कहा गया था कि घर के बच्चों और पेट्स को उनकी जगह मालूम होनी चाहिए और इसमें मां का बड़ा हाथ होता है. इस पैसेज के बाद से बवाल खड़ा हो गया है.


संसद तक पहुंचा मामला –


इस मामले को विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने संसद में उठाया और ये कहा कि सीबीएसई से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है. उन्होंने पैसेज के अंश संसद में पढ़कर सुनाए और इस महिला विरोधी कंटेंट पर कड़ी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कंटेंट से शिक्षा के खराब मानकों का पता चलता है.


यही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने पैसेज की फोटो ट्वीट की और लिखा कि ये आश्चर्यजनक है. हम अपने बच्चों को ये बेहूदा बातें पढ़ा रहे हैं.


सीबीएसई ने दी सफाई –


इस समस्या के सामने आने के बाद से बोर्ड लगातार सफाई दे रहा है और बोर्ढ ने ये भी फैसला लिया है कि इस मामले की जांच की जाएगी और आगे से ऐसी गलती न हो इसके लिए पेपर चेक करने के लिए समिति का गठन किया जाएगा. हालांकि सीबीएसई के किसी स्पष्टीकरण का कोई फायदा नहीं हो रहा.


यही नहीं सीबीएसई ने इस पेपर के प्रश्न को हटाते हुए ये भी कहा कि इस प्रश्न में सभी स्टूडेंट्स को पूरे अंक मिलेंगे और यह प्रश्न अमान्य घोषित किया जाता है. उन्होंने इस गलती की जांच की बात भी कही.


महिला आयोग का फूटा गुस्सा –


दिल्ली कमीशन फॉर वुमेन ने जहां सीबीएसई को एंटी-वुमेन कंटेंट के लिए और इतनी बड़ी गलती के लिए झाड़ लगाते हुए माफी मांगने के लिए कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी सीबीएसई के लिए गुस्सा देखा जा सकता है. लोगों ने सीबीएसई को टैग करते हुए जमकर नाराजगी जतायी है.


गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले सीबीएसई ने गुजरात दंगों  से संबंधित एक विवादित प्रश्न पूछ लिया था जिस पर भी खूब बवाल हुआ था. सब भी सीबीएसई ने माफी मांगी थी और प्रश्न वापस लिया था.


यह भी पढ़ें:


Patna High Court Recruitment 2021: पटना हाईकोर्ट में District Judge के पदों पर निकली भर्ती, बार एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा सेलेक्शन 


Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड से लेकर पंजाब तक, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें डिटेल्स