Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी किया है. आयोग के मुताबिक वीडियो में एक व्यक्ति छोटी बच्ची को गाली देते हुए नजर आ रहा है. साथ ही बच्ची के विशेष धर्म से संबंधित होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 


वायरल वीडियो का दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान


आयोग के मुताबिक वीडियो में व्यक्ति एक छोटी बच्ची से बेहद ही अभद्र भाषा में बात कर रहा है और डराता हुआ दिख रहा है. बच्ची वीडियो में काफी डरी हुई हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं वीडियो में एक छोटे लड़के को भी डरा धमका रहा है. वीडियो सामने आने के बाद आयोग ने स्वत संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी कर मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. 


Delhi News: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर AAP का ईडी पर हमला, कहा- जनता देख रही है, अंत में होती है सत्य की जीत


दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट 


वीडियो में आदमी लड़की के विशेष धर्म होने की पूछताछ करता है, फिर उसे पीटने की धमकी देता है और धर्म को गाली देने के लिए कहता है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को नोटिस जारी कर मामले में एफआईआर दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है. पुलिस को मामले में 29 जून 2022 तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा. 


Delhi Crime News: छठी क्लास के छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया अश्लील वीडियो, प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज