DCW Notice to Delhi Police: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने राजधानी की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति मालीवाल ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना न केवल दुर्घटनाओं के सबसे आम कारणों में से एक है, बल्कि महिला सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है. इस खतरे को तत्काल रोकने की जरूरत है. आयोग ने दिल्ली पुलिस की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करने के लिए ब्रेथ एनालाइजर के इस्तेमाल पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया.
हाल ही में नए साल की पूर्व संध्या पर कंझावला में एक 20 साल की लड़की की कार से टक्कर मारकर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पता चला है कि आरोपितों ने जमकर शराब पी रखी थी. एक अन्य घटना में 19 जनवरी को लगभग 3 बजे नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एम्स बस स्टॉप के सामने रिंग रोड पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का यौन उत्पीड़न किया और घसीटा.
ड्रंक एंड ड्राइव से जुड़े मामले पर मांगा जवाब
दिल्ली की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों की जांच के लिए आयोग ने जानकारी मांगी है. साथ ही दिल्ली पुलिस से कुछ मुद्दों पर जवाब मांगा है. आयोग ने पूछा है कि क्या शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध में शामिल लोगों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल फिर से शुरू कर दिया गया है या नहीं. ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग फिर से शुरू नहीं करने के क्या कारण हैं? साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस से उनके पास उपलब्ध फंक्शनल ब्रेथ एनलाइजर मशीनों की संख्या प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है.
2017 से किए गए चालानों की संख्या की भी मांगी जानकारी
इसके अलावा आयोग ने दिल्ली पुलिस की ओर 2017 से नशे में गाड़ी चलाने के लिए जारी किए गए चालानों की संख्या और विशेष रूप से 31 दिसंबर 2022 की रात को शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच जारी किए गए ऐसे चालानों की संख्या पूछी है. इस मामले में आयोग ने पुलिस से उसके सवालों का जवाब 24 जनवरी तक देने को कहा है.
जानिए स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
नोटिस जारी करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, "मेरे रात के निगरानी के दौरान निकले प्रमुख निष्कर्षों में से एक यह था कि दिल्ली में जिस निर्लज्जता से लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं, वह महिलाओं और लड़कियों के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा कर रहा है. इसकी तत्काल जांच किए जाने की जरूरत है, जिसे लेकर मैंने दिल्ली यातायात पुलिस को एक नोटिस जारी किया है कि वे इस खतरे को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का पता लगाएं, खासकर दिल्ली की सड़कों पर 5 शराबी लोगों द्वारा अंजलि की हत्या के बाद."
ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया का LG पर बड़ा आरोप, बोले- '60 हजार शिक्षकों, लाखों बच्चों का किया अपमान... लगाए झूठे इल्जाम'