Congress MLA Controversial: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कर्नाटक के विधायक के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है. कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने बलात्कार को लेकर एक आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया.
कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने क्या आपत्तिजनक बात कही जो शुरू हुआ विवाद
कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. विधानसभा में उनके इस टिप्पणी के दौरान सभा में मौजूद दूसरे सदस्य और स्पीकर हंसने लगे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों की नाराजगी बाहर आयी.
आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद स्वाति मालीवाल ने यह कहा
उनके इस आपत्तिजनक बयान के बाद स्वाति मालीवाल ने इस बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान सुना है. जिसमें विधायक हंसते हुए बेहद ही शर्मनाक तरीके से कहते हुए नजर आ रहे हैं की रेप होता है तो उस समय लेटे रहना चाहिए और मजे लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के नेता यदि इस तरीके की घटिया सोच रखेंगे. तो महिलाएं और बच्चियां कैसे सुरक्षित होंगी? उन्होंने आगे कहा कि ऐसे विधायक को विधानसभा की सदस्यता से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. ऐसे घटिया बयान के बाद उन्हें कोई हक नहीं बनता कि वह विधानसभा के सदस्य बने रहें.
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि विधायक के इस बयान से उनकी घटिया और विकृत सोच उजागर होती है. उन्होंने कहा कि एक विधानसभा का सदस्य कैसे इस तरीके का बयान दे सकता है. ऐसे आदमी को विधानसभा में बैठने का कोई हक नहीं बनता, इसीलिए उन्होंने कर्नाटक सरकार से अपील करते हुए कहा कि उन्हें तुरंत विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज होना चाहिए और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि कर्नाटक के विधायक का यह बयान उनकी रेपिस्ट सोच को दर्शाता है, ऐसी सोच वाले विधायक को विधानसभा में बैठने का कोई अधिकार नहीं है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि विधायक और उनके परिवार को जितनी भी वीआईपी सिक्योरिटी मिली हुई है वह तुरंत वापस ली जानी चाहिए. इसके बाद जब एक आम आदमी की तरह विधायक और उनका परिवार जीवन व्यतीत करेगा, तो उन्हें बलात्कार का डर और महिलाओं और बच्चियों को होने वाली तकलीफ के बारे में पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: