Delhi Latest News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 25 जून को पार्टी की आदर्श नगर और करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति की बैठकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के सुझाव कार्यकर्ताओं से लिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हाल के लोकसभा चुनावों में पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों को रुझान बढ़ना उत्साहजनक संकेत है, क्योंकि लोग एक बार फिर दिल्ली में सुशासन के लिए पार्टी की तरफ देख रहे हैं. 


'लोगों को कांग्रेस के अच्छे दिन याद हैं'


दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि जब कांग्रेस 15 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब राष्ट्रीय राजधानी में अभूतपूर्व विकास हुए और लोगों को आज भी वे ‘अच्छे दिन’ याद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्लीवासियों को अब पीने योग्य पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. बार-बार बिजली कटौती, जलभराव और वायु एवं जल प्रदूषण ने उनका जीवन दयनीय बना दिया है.


'जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत'


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ नियमित रूप से चर्चा होगी, जिससे दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी. देवेन्द्र यादव ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिल्ली की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के साथ-साथ दोहरी लड़ाई लड़नी है. 


पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और केन्द्र में भाजपा सरकार झूठी और बेबुनियाद घोषणाएं करके दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहीं है. जबकि दोनो पार्टियों ने दिल्ली के बुनियादी विकास, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी बेसिक जरुरतों में सुधार करने के लिए कुछ नहीं किया है.  


बेरोजगारी और महंगाई अहम समस्या - डीपीसीसी अध्यक्ष


उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ ज्वलंत मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, जेजे कॉलोनी, पुनर्वास कालोनियों और अनाधिकृत कालोनियों में बुनियादी सुविधाओं दिलाने और बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नाकामियों और झूठे वायदों को उजागर करना होगा.


Delhi Weather: अब उमस छुड़ा रहे दिल्ली वालों के पसीने, येलो अलर्ट जारी, जानें- कैसा रहेगा मौसम