Delhi News: ​दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भारी बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की जनता जल संकट और जल भराव की भंयकर पीड़ा से त्रस्त है. वहीं, आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जनता को इसस राहत दिलाने की जगह शराब घोटाले और मनी लॉंड्रिंग के भ्रष्टाचार के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. 


दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी जनता की परेशानी को निपटाने की बजाए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर दिल्ली की जनता को धोखा दे रही है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि केजरीवाल की जेल से रिहाई की मांग को लेकर बीजेपी मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करना बेमानी है. 


कांग्रेस ने BJP को भी घेरा


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी भ्रष्टाचार के मामले एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि क्या इस विरोध प्रदर्शन से दिल्ली के लोगों की जल संकट, जलभराव, नालों में गाद और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. एक सोची समझी साजिश के तहत आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों का ध्यान भटकाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन कर रही है.


 उन्होंने आप नेताओं से पूछा है कि क्या दिल्ली में जल संकट की समस्या दिल्ली में खत्म हो गई, जो केजरीवाल की पूरी कैबिनेट पानी छोड़ केजरीवाल की रिहाई का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि मानसून की शुरुआती बारिश के बाद जो नुकसान दिल्ली में हुए, उसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार और बीजेपी की खामियों के कारण दिल्ली पूरी तरह डूबी चुकी है.


एम्स और सफदरजंग का ओपीडी ठप


देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह चौकाने वाला है कि भीषण गर्मी और भारी बारिश के बाद जहां केन्द्र सरकार के सफदरजंग और एम्स अस्पतालों में पानी भरने के बाद जहां ओपीडी पूरी तरह ठप हो गई है, वहीं नौ ऑपरेशन थिएटर भी बंद हो गए हैं. यही हाल दिल्ली सरकार के अस्पतालों की है, जहां जिंदगी से जूझ रहे लोगों को अस्पताल में अव्यवस्था और जलभराव के कारण रुकी कार्यवाही से परेशानियां हो रही है. भीषण गर्मी और भारी बारिश ने केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के अस्पतालों की पोल खोल कर रख दी है. परंतु, दोनों पार्टियां अपनी जिम्मेदारी लेने की बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर पल्ला झाड़ रहे है.


Delhi Monsoon News: दिल्ली में IMD का अलर्ट, आप बना रहे कोई नया प्लान तो पहले पढ़ लें मौसम का पूर्वानुमान