ABP Cvoter Opinion Polls 2024: दिल्ली में एक सीट पर कांटे की टक्कर, कन्हैया कुमार Vs मनोज तिवारी में कौन पास? 7 सीटों के सर्वे ने चौंकाया
ABP Cvoter Delhi Opinion Polls: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है. इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. पढ़ें पूरा आंकड़ा.
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है. हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे और वादे करते नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी और AAP-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं. इस बीच एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल में लोगों की राय के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है कि इस बार के चुनाव में किस पार्टी को कितना फीसदी वोट मिलेगा. साथ ही 2024 के फाइनल ओपिनियन पोल में ये भी बताया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
एबीपी-सी वोटर सर्वे फाइनल ओपिनियन पोल 2024 के मुताबिक दिल्ली लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन क्लीन स्वीप करता दिख रहा है. ओपिनियन पोल में एनडीए को सभी सातों सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है.
किस पार्टी पर जनता कितना करेगी भरोसा?
एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली की जनता एनडीए पर भरोसा जताएगी. ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली में एनडीए को 58 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, अन्य दलों को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली में किस पार्टी को कितनी सीट ?
- NDA-7
- INDIA-0
- OTH-0
दिल्ली में किसे कितना वोट?
- NDA- 58%
- INDIA- 35%
- OTH- 7%
दिल्ली की हर सीट का ओपिनियन पोल
- चांदनी चौक- BJP (Close Fight)
- ईस्ट दिल्ली-BJP
- नई दिल्ली-BJP
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली-BJP
- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली-BJP
- साउथ दिल्ली-BJP
- वेस्ट दिल्ली- BJP
दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार कौन?
दिल्ली लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने 6 नए चेहरों पर दांव खेला और पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी ने एक बार फिर से मनोज तिवारी पर ही भरोसा जताया है. नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज को टिकट मिला है. चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल मैदान में हैं तो पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत को टिकट दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा चुनाव मैदान में हैं.
दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार कौन-कौन?
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दक्षिणी दिल्ली से AAP की ओर से पहलवान सहीराम प्रत्याशी हैं. पूर्वी दिल्ली से आप के विधायक कुलदीप कुमार को टिकट मिला है. वहीं, नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा चुनाव मैदान में उतरे हैं.
उधर, चांदनी चौक से कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को टिकट दिया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने यहां से कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि उत्तर-पश्चिम सीट से कांग्रेस के उदित राज चुनाव मैदान में हैं.
(डिसक्लेमर: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 11 मार्च से 12 अप्रैल तक सर्वे किया है. इसमें 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal In Jail: तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई