(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: अध्यादेश मामले में समर्थन के बीच दिल्ली कांग्रेस का AAP पर आरोप, केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल
Delhi: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, दीपक बाबरिया और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मयूर विहार फेस वन, बदरपुर बॉर्डर व अन्य राजधानी के राहत शिविर कैंप में लोगों से मुलाकात की.
Delhi News: मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस आलाकमान से आप नेताओं की मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली अध्यादेश मामले पर कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का समर्थन करते हुए राज्यसभा में बिल का विरोध करेगी लेकिन एक बार फिर से दिल्ली कांग्रेस के आरोपों के बाद समर्थन वाले दावे उलझते दिखाई दे रहें है. दरअसल आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रभारी दीपक बाबरिया अरविंद सिंह लवली सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने यमुना तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री बांटी. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने राहत शिविर कैंप में रहने वाले लोगों को सुविधाएं व व्यवस्था ना मिलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
दिल्ली सरकार सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम - अनिल कुमार
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार (Delhi Congress President Anil Kumar) दिल्ली कांग्रेस इंचार्ज दीपक बाबरिया (Deepak Babaria) और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मयूर विहार फेस वन, बदरपुर बॉर्डर व अन्य राजधानी के राहत शिविर कैंप में रहने वाले लोगों से मुलाकात की. इस दौरान तटवर्ती क्षेत्रों से पलायन करने वाले लोगों से मिलने वाली सुविधाओं - व्यवस्थाओं के बारे में भी जायजा लिया. जिसके बाद अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार पीड़ित लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह नाकाम है. बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोग आर्थिक तंगी और व्यवस्थाओं के अभाव में जी रहे हैं. दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को पूरी सुविधा प्रदान करें.
आर्थिक और व्यवसायिक क्षति वाले लोगों का भरा फॉर्म
राहत शिविर कैंप (relief camp) में रहने वाले लोगों को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री बांटी और उनके मुश्किल वक्त में साथ रहने का भरोसा जताया. दिल्ली बाढ़ से आर्थिक तंगी और व्यवसायिक रूप से क्षति झेलने वाले परिवार का फॉर्म भी भरवाया गया जिसको मुआवजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार को सौंपा जाएगा. इन आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी गलियारों में भी अब इन बातों की चर्चा तेज हो गई है कि जहां कांग्रेस आलाकमान की तरफ से दिल्ली अध्यादेश मामले को लेकर आप का समर्थन करने की बात कही जा रही थी. वहीं दिल्ली कांग्रेस का आप के खिलाफ सख्त तेवर अभी भी बरकरार है. ऐसे में समर्थन कैसे मुमकिन है.
ये भी पढ़ें: Doorstep Delivery Scheme: दिल्ली वालों को डोरस्टेप योजना के तहत मिलेगा बड़ा तोहफा, 58 और सेवाओं को जोड़ने की तैयारी