Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मंगतराम सिंघल और निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेन्टर में जाकर कांग्रेस के निगम पार्षदों से मिलकर दिल्ली से जुड़े मुद्दों और विकास से संबधित मसलों पर चर्चा की.  इस अवसर पर निगम पार्षद मंदीप शौकीन, नाजिया दानिश, हाजी जरीफ, शीतल, शगुफ्ता चौधरी, समीर अहमद, अरीबा खान, शबीला बेगम और नाजिया खातून मौजूद थे.


कांग्रेस निगम पार्षदों ने मंगतराम सिंघल और जितेन्द्र कुमार कोचर से कहा कि सत्तासीन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद वेतन बढ़ोत्तरी के लिए सबसे ज्यादा जोर दे रहे हैं. परंतु हमें वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं, क्षेत्र का विकास चाहिए. उन्होंने बताया कि निगम में पहले बीजेपी और वर्तमान में आम आदमी पार्टी के सत्ता के आने पर दिल्ली का विकास पूरी तरह रुक गया है. 


AAP-BJP के दावे खोखले


मंगतराम सिंघल और कोचर ने कहा कि निगम में बीजेपी और आप नेताओं की अनदेखी का हरजाना दिल्ली की जनता भुगत रही है. कांग्रेस ने निगम और दिल्ली सरकार में रहते हुए हमेशा ही दिल्ली के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पार्षद निगम के सदन पटल पर दिल्ली में क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों को उठाऐंगे और आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जनता के प्रति दोगली नीति को जनता के सामने उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनो पार्टियों ने निगम चुनाव में दिल्ली के विकास को लेकर जनता से जो वायदे किए थे. अभी तक वे सभी खोखले साबित हुए है. दिल्ली पूरी तरह बदहाल हो चुकी है.


खुद का हित साधने में जुटे पार्षद


बता दें कि करीब एक साल पहले दिल्ली नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजधानी की जनता ने बड़े-बड़ें वादे किए थे. अब सत्ताधारी पार्टी आप और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के पार्षद वादों को भूलकर अपने हित साधने में जुटे हैं. पार्षदों के वेतन में बढ़ोतरी पर जोर देना इसी का जीता जागता उदाहरण है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Signature View Tower Demolition: नोएडा ट्विन टावर की तर्ज पर घ्वस्त होंगे मुखर्जी नगर सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के 12 टावर, दिल्ली LG का आदेश