Delhi Politics: राजधानी दिल्ली की सियासत बीते कुछ महीनों से चल रही खींचतान की वजह से सुर्खियों में है. केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली के CM और LG के बीच पावर को लेकर लगातार जुबानी प्रहार चल रहा है. इन सब के बीच दिल्ली के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी चल रहा है. हालांकि सभी राजनीतिक दल विपक्षी दलों के सशक्त नेताओं को अपने पाले में कर के अपनी पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में उत्तरी पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद जैन, आम आदमी पार्टी से रजनी जैन और पूर्व पार्षद उम्मीदवार रह चुके डॉक्टर रजनीश ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ कर BJP का दामन थाम लिया है.


मनोज तिवारी ने तीनों नेताओं को बीजेपी में किया शामिल
इस तरह के दल-बदल से दिल्ली के सियासी तराजू में कभी BJP का पलड़ा भारी हो रहा है, तो कभी आम आदमी पार्टी का. इसे लेकर भी दिल्ली की इन दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी होती रहती है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली में राजनीतिक पार्टियां अपनी जड़ को मजबूत करने में लगी हुई है. बीजेपी में शामिल हुए तीनों विपक्षी दलों के नेताओं को बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी का पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया और उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर की. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ बीजेपी के विधायक अजय महावर भी मौजूद रहे.


तीनों के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी होगी मजबूत
इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज तिवारी ने कहा की तीनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस और आप के लिए बढ़िया काम किया है, लेकिन अपनी पार्टी से मोहभंग होने पर इन्होंने बीजेपी का साथ देने की इच्छा जताई, जिसका हम लोग हार्दिक स्वागत करते हैं. इस मौके पर थोड़ा मजाकिया होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विनोद जैन ने पार्षद के चुनाव में 6500 मत प्राप्त किये थे, जिसके बाद आप ने उन पर डोरे भी डाले लेकिन वे कमायाबी नहीं हो पाए.


वहीं रजनी सोढ़ी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि तिमारपुर में उन्होंने बीजेपी का काम खराब कर दिया और उनका कैंडिडेट वहां से हार गया, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने के लिए हमारे साथ आ गए हैं. वहीं डॉ रजनीश के भी बीजेपी में शामिल होने को उन्होंने काफी अहम बताया. उन्होंने कहा कि इनके बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी और भी मजबूत होगी.


PWD द्वारा मंडावली के शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने का ठीकरा LG पर
वहीं इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने  मंडावली के शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, इससे अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ रहा है. उन्होंने सीएम केजरीवाल को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि जिस मंदिर की रेलिंग तोड़ने का काम करके ये एलजी पर इसका ठीकरा फोड़ कर उनका ऑर्डर बता रहे हैं, हकीकत में वो मंदिर वो पीडब्ल्यूडी में आता है और ये डिपार्टमेंट दिल्ली सरकार के अंदर आता है.


तंज कसते हुए उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल की सरकार की आदत बन चुकी है अपनी चोरी छुपाना. उनका कहना है कि इनके लिए सॉफ्ट टारगेट हिंदू मंदिर है, ये किसी और धर्म पर ऐसी कार्रवाई कर के देख लें तो उन्हें मालूम चल जाएगा. मंदिर की रेलिंग को तोडे जाने पर विरोध प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां ऐसी करवाई होगी वहां बीजेपी विरोध करेगी. इस मामले में भी हमारे 2 पार्षद घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi: मंडावली मंदिर में डिमोलिशन मामले में AAP के आरोप पर BJP का पलटवार, कहा- 'LG नहीं बल्कि...'