Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक्शन मोड में हैं. सिसोदिया आम आदमी पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. आप ने पूरे दिल्ली में मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में पदयात्रा निकालने की घोषणा की है.


इस पर DPCC प्रेसिडेंट देवेंद्र यादव ने तंज कसा है. देवेंद्र यादव का कहना है कि आम आदमी पार्टी जनता का ध्यान हटाने के लिए पदयात्रा का पाखंड करना चाहती है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने कहा, ''मनीष सिसोदिया जहां भी पदयात्रा में लोगों के बीच जायेंगे वहां लोगों को अपने घोटालों पर जवाब नहीं दे पायेंगे''. 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पदयात्रा पर कहा, ''मनीष सिसोदिया जहां भी पदयात्रा में लोगों के बीच जायेंगे वहां लोग उनसे पाठशाला से लेकर शराब पॉलिसी तक घोटालों पर जवाब मांगेंगे पर वह जवाब नहीं दे पायेंगे''. सचदेवा ने कहा है कि जनता के बीच जाने पर मनीष सिसोदिया को इस मानसून में अप्रत्याशित जल जमाव संकट, जलजमाव एवं बिजली करंट से अब तक हुईं 32 मौतों पर भी जवाब देना होगा. 


देवेंद्र यादव ने कहा, ''14 अगस्त से पदयात्रा शुरू करने पर जनता उनसे शराब घोटाले के भ्रष्टाचार का हिसाब और जवाब मांगेगी, तब वे मानवता के आधार पर लोगों से नजरे मिला पाएंगे''. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की नाकामियों और लोगों के लिए होने वाले कामों पर ध्यान दें. 


देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया, ''आप पार्टी जल भराव से लगातार मरने वालों को न्याय दिलाने जगह मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर हुई बेल का जश्न मना रही है''. यादव ने कहा, ''मनीष सिसोदिया का बयान कि ‘‘मैं खून पसीना बहाने बेल पर बाहर आया हूं’’, से स्पष्ट है कि मनीष सिसोदिया स्वयं जानते हैं कि फिर से कभी भी वे जेल जा सकते हैं''.   


देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली फिर एक बार डूब गई.  86 प्रतिशत लोग जल भराव से पूरी तरह प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा कि जहां सड़कों और पुलों के नीचे भरे पानी में गाड़ियां डूब गई वहीं रिहायशी इलाकों में पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. राजधानी के चाणक्यपुरी में पानी भरने के बाद सरकारों की विफलता और भ्रष्टाचार खुल कर समाने आ गया है. पार्क में भरे पानी में डूब कर 7 वर्षीय बच्चे की मौत ने पार्कों की खस्ता हालत को बता दिया है.


ये भी पढ़ें: NIRF Rankings 2024: देश के टॉप 10 कॉलेज में DU का जलवा, पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन नाम?