Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों सीटों पर अपनी हार से बीजेपी डरी हुई है. बीजेपी दबाव में आकर इंडिया अलायंस के बारे में भ्रामक बयान देकर घटिया राजनीति कर रही है. जबकि कांग्रेस ने एक राजनीतिक दल के रूप में केंद्रीय नेतृत्व और दिल्ली प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव दीपक बाबरिया के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. इतना ही नहीं, पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से सुझाव भी मांगे हैं.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी गठबंधन सहयोगी के साथ रचनात्मक बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गठबंधन की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने सभी सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से सुझाव मांगे हैं.
जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस के कार्यकर्ता गठबंधन उम्मीदवारों के लिए गंभीरता से उसी तरह काम करेंगे जैसे वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठबंधन सहयोगियों के साथ की गई प्रतिबद्धता का पूरा सम्मान करेंगे और अगले एक महीने में कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापक प्रदर्शन कर मतदान केंद्र स्तर पर लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाएंगे. भाजपा की विफलताओं के खिलाफ जोरदार अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को मजबूती से उठाएगी.
बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनावी गठबंधन को लेकर इंडिया अलाएंस के दो प्रमुख पार्टनर कांग्रेस और आप के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो गया है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सात में से चार सीटों पर आप और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
Delhi: दिल्ली के डाबड़ी में सगे भाइयों समेत तीन की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस