Congress attack on Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की रिमांड अवधि समाप्त होने पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. वह कथित शराब घोटाला कांड में अहम आरोपी हैं. इस बीच 10 मार्च को सिसोदिया की बेल अर्जी पर सुनवाई होनी है, लेकिन जब तक उन्हें बेल नहीं मिल जाती, तब तक सिसोदिया को जेल के रहना होगा.


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सीबीआई द्वारा रिमांड अवधि नहीं बढ़ाने पर शराब घोटाले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ में रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोर्ट ने उन्हें रिमांड अवधि के बाद जेल भेजा है, उससे साबित होता है कि शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री की मुख्य भूमिका रही है.


घोटालों के पीछे सीएम केजरीवाल का हाथ


 दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एबीपी लाईव से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा मंत्री पद के लिए प्रस्तावित दो विधायकों सौरभ भारद्वाज और आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब घोटाले की आंच उन दोनों तक पहुंच गई है. दोनों के खिलाफ भी जांच चल रही है. वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली को घोटाले की राजधानी बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके एक और मंत्री कैलाश गहलोत के खिलाफ भी 4,288 करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. एक-एक कर उनके मंत्रियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. इन सब के मास्टरमाईंड केजरीवाल हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जल्दी ही घोटाले वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ में सरकार होगी.


कांग्रेस नेता ने गिराए आप के 10 बड़े घोटाले 


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने इन भ्रष्टाचारों की जड़ मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अरंविद केजरीवाल ने भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया. उनके 10 वर्षों के कुशासन में 10 महाघोटाले हुए. इन घोटालों में शराब घोटाला, बस, शौचालय, क्लासरूम, विज्ञापन, जल बोर्ड, बिजली सब्सिडी, हॉस्पिटल, सीसीटीवी घोटाला और पूसा डीकम्पोजर घोल घोटाले शामिल हैं. इसके अलावा, राशन, वक्फ बोर्ड और पीडब्लूडी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुए हैं. खास बात ायह है कि सरकारी एजेंसियां इनकी जांच भी कर रही हैं.


केजरीवाल ने जिन्हें बताया सही, वही निकले दोषी


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल इन घोटालों के मास्टर नहीं, मास्टरमाईंड हैं. उन्होंने पूर्व कानून मंत्री, जितेंद तोमर के सर्टिफिकेट को सही बताया, जिसके जांच में वो फर्जी निकला. सत्येंद्र जैन के दस्तावेजों को सत्यापित बताया, लेकिन आज वो 9 महीनों से जेल में हैं. भ्रष्ट मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार और देशभक्त बताते हुए शहीद भगत सिंह से उनकी तुलना कर उन्हें क्लीन चिट दे दी, और आज सिसोदिया को कोर्ट से बेल भी नहीं मिल पा रही है. 


सीएम दें नैतिक आधार पर इस्तीफा


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि केजरीवाल को लोगों के घर-घर जा कर अपनी सफाई और ईमानदारी का सबूत देने के बजाय लोगों से माफी मांगनी चाहिए और सभी घोटालों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने कांग्रेस के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि जिस दिल्ली को 15 वर्षों में कांग्रेस ने विकसित राजधानी बनाया था, उसे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने घोटाले, नशे, प्रदूषण और रेप की राजधानी जैसे नामों से सुशोभित करने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें: Tihar Jail Delhi: तिहाड़ के जेल नंबर एक में रहेंगे मनीष सिसोदिया, जानें वार्ड नंबर 9 क्यों है खास?