Delhi politics News: राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित और कथित आबकारी घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और फिर उनके इस्तीफे के बाद से ही राजधानी का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन दिल्ली का राजनीतिक तापमान कल उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब सीबीआई ने कथित शराब घोटाला में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सम्मन जारी कर रविवार को पेश होने का फरमान सुना दिया. इस घटना के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर और भी हमलावर हो गई है.


सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा नोटिस भेजे जाने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी शुरु से ही कहती आ रही है कि शराब घोटाले के असली मास्टरमाईंड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की पूछताछ में उनके पीए ने अरविंद केजरीवाल का सीधा नाम लेते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मनीष सिसोदिया के साथ उनके घर पर डीलिंग हुई थी.


सीएम अपने सहयोगी के साथ रहेंगे जेल में


कथित शराब घोटाले को उजागर करने का श्रेय लेते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली कांग्रेस ने नई शराब नीति के खिलाफ अभियान चलाकर इस शराब घोटाले को जनता के सामने लाने का काम किया और उपराज्यपाल के सम्मुख सारा मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री केजरीवाल भी अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे.  


सीएम केजरीवाल का बचना संभव नहीं


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शराब घोटाले के करोड़ों रुपये गोवा के 2022 चुनाव अभियान में खर्च किये हैं. उनका कहना है कि शराब घोटाले के असली मास्टर माईंड अरविंद केजरीवाल हैं और इसकी जांच से बचने के लिए हर दिन नए-नए आडंबर रचते रहे हैं, लेकिन जांच आगे बढ़ने के बाद सीबीआई ने उन्हें पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है. यानी अब उनका शराब घोटाले की आंच से बचना संभव नहीं.
 
1 ही बैरक में नजर आएंगे 2 यार


दूसरी तरफ सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल को तलब किए जाने पर दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने नई आबकारी नीति लाकर दिल्ली के राजस्व का नुकसान किया. इसके अलावा, समाज को भी प्रताड़ित किया. केजरीवाल सरकार ने युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम किया. गरीबों को बर्बादी की ओर धकेला और आबकारी नीति के विरुद्ध आंदोलन करने वाली महिलाओं पर लाठियां बरसवाई. सरकारी की इस नीति से प्रभावित सभी परिवारों की आह रंग लाने लगी हैं. सीएम केजरीवाल को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. लिहाजा, शराब घोटाले की जांच अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है. वह दिन दूर नहीं, जब एक-दूसरे को मिस करने वाले तीन यार केजरीवाल, मनीष व सत्येन्द्र जैन एक ही बैरक में मिल बैठेंगे.