टिकट मिलने के बाद अलका लांबा की पहली प्रतिक्रिया, 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन...'
Alka Lamba News: अलका लांबा ने कहा कि पीएम मोदी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली जवाब मांग रही है. ये उन्हीं की खड़ी की हुई आपदा है. कांग्रेस को इसमें अवसर मिलेगा.
Delhi Congress Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने कालका जी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने के बाद अलका लांबा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी और आप को आड़े हाथों लिया है.
दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर अलका लांबा ने कहा, "संगठन की जिम्मेदारी के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर तैयार हो गई. हिसाब बराबर करेंगे, खोई जमीन वापस लेंगे, दिल्ली के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे."
'कांग्रेस को मिलेगा अवसर'
इस बीच अलका लांबा ने का, "दुर्भाग्य है कि बीजेपी और आप मिलकर काम करने की बजाय आपस में लड़ते रहे और दिल्ली का नुकसान किया. पीएम और केजरीवाल दोनों से दिल्ली जवाब मांग रही है. ये उन्हीं की खड़ी की हुई आपदा है. कांग्रेस को इसमें अवसर मिलेगा."
'सारे सवालों के मांगूंगी जवाब'
अलका लांबा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने टेंपररी सीएम कह कर महिला सीएम आतिशी का अपमान किया. जैसे ही उन्हें टेंपररी सीएम कहा गया उनका मुकाबला खत्म हो गया. उनका सफर एक महीने का है. दिल्ली को परमानेंट मुख्यमंत्री कांग्रेस ने दिया था और आगे भी देंगे." कांग्रेस प्रत्याशी लांबा ने ये भी कहा, "हमारी लड़ाई प्रदूषण, अपराध, मंहगाई, बेरोजगारी, शराब नीति के खिलाफ है. सारे सवालों पर जवाब मांगूंगी."
बीजेपी ने नहीं उतारा उम्मीदवार
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. यहां से आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से अब अलका लांबा को प्रत्याशी बना दिया गया है. हालांकि बीजेपी ने अभी अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली-NCR में प्रदूषण के चलते फिर GRAP-3 लागू, राजधानी में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध