Delhi Congress Candidate List: सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस किसे बनाएगी प्रत्याशी, इस महिला नेता का नाम तय
Delhi Congress Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची के 28 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. ऐलान किसी भी समय होने की संभावना है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक में पार्टी के नेताओं ने 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस बार सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा सीट से किसी बड़े नेता को उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लांबा नाम आतिशी खिलाफ बतौर कांग्रेस प्रत्याशी तय माना जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीईसी की बैठक में 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर नेताओं के बीच सहमति बन गई है. अब केवल दूसरी सूची में शामिल 28 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है. कालकाजी से अलका लांबा के अलावा, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद, और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम सूची में शामिल हैं.
#WATCH | On screening of candidates for Delhi Assembly elections, Delhi Congress president Devendra Yadav says, " We went to CWC with a long list of names and many names have been cleared by the committee today. Further discussion is needed on a few names." pic.twitter.com/griFS1hhBT
— ANI (@ANI) December 24, 2024
कौन हैं अलका लांबा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व महासचिव रहीं अलका लांबा वर्तमान में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं. दिसंबर 2013 में कांग्रेस छाेड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. अलका लांबा दिल्ली के चांदनी चाैक से आप विधायक रह चुकी हैं. अन्ना आंदोलन के दौरान वह आप में शामिल हुईं थी और अरविंद केजरीवाल के साथ भी काम कर चुकी है. हालांकि, कुछ समय बाद सियासी मसलों पर मतभेद के बाद वह फिर से कांग्रेस में लौट आईं.
वह 'गो इंडिया फाउंडेशन' नामक एनजीओ भी चलाती है. वह राजनीति में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान से ही सक्रिय हैं. डूसू छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई प्रेसिडेंट रही हैं. कालकाजी से विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित पर वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को चुनौती देती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, बताया AAP को कितनी सीटें मिलेंगी?