Delhi Congress Candidate List: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट से टिकट दिया है. अब कन्हैया कुमार बिहार की बेगुसराय की जगह दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, पार्टी ने उदित राज को उत्तर पश्चिमी दिल्ली (SC सीट) से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया गया है.


राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर आप और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. समझौते के तहत आप 4 और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहले ही अपने खाते की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.






दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार


अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.


दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार


2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने इस बार छह सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. सिर्फ मनोज तिवारी को पार्टी ने इसबार भी टिकट दिया है. बाकी सबके टिकट कटे हैं. 


बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है. 


यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में पानी की कमी के मसले पर मंत्री आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी, जल बोर्ड के CEO के खिलाफ की ये मांग