Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया और वे अपने पूरे परिवार के साथ पांच फिरोजशाह रोड में शिफ्ट हो गए हैं. वे पंजाब से आप के राज्यसभा सासंद अशोक मित्तल को आवंटित आवास में शिफ्ट हुए हैं, जहां वे सांसद को मिलने वाली सारी सुविधाओं का उपभोग कर पाएंगे. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस और बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हमला बोला है.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ''सरकारी बंगला, सुरक्षा और सरकारी स्टॉफ न लेने की दुहाई देने वाले अरविंद केजरीवाल एक शीश महल से निकल कर नई दिल्ली के दूसरे सरकारी महल 5 फिरोजशाह रोड में रहेंगे''. 


देवेंद्र यादव ने कहा, ''मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल को भगवान बनाने की नौंटकी कर रहे थे कि अब केजरीवाल आम आदमी के बीच रहेंगे. लेकिन सच्चाई तो यह है कि उनका शीश महल का मोह खत्म होने वाला नहीं है. जनता के बीच जनता की अदालत लगाने वाले केजरीवाल एक बार फिर जनता की पहुंच से दूर हो गए हैं''.


देवेंद्र यादव ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी के पास उनके राज्यसभा सांसदों के सरकारी आवास की सुविधा थी तब सरकार के पार्टी मुखिया होने के नाम पर आवंटन का ढ़ोंग क्यों रचा. क्यों दिल्ली की जनता को भ्रमित करने और उनसे सहानूभूति बटोरने की राजनीति की गई.


 वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि वह 7 जून 2013 के अपने उस शपथ-पत्र को सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने जला दें जिसमें उन्होंने दिल्ली वालों कभी सरकारी बंगला, गाड़ी एवं सुरक्षा ना लेने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो संकल्प करते हैं असल में ठीक उसका उल्टा करते हैं. 


प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे तब उनका बंगला लेना सुरक्षा लेना और अन्य सुविधाएं लेना एक प्रोटोकॉल और सिक्योरिटी कंसर्न था, लेकिन आज जब वह मुख्यमंत्री पद से हट गए हैं और सिर्फ एक विधायक है फिर उनका बंगला मोह का होना उनके बयान और एफिडेविड पर लिखी गई बातों को झूठा साबित करता है. एक विधायक होकर सांसदों की सुविधा लेना किसी भी तरह से सही नहीं है. एक सांसद को पानी, बिजली, टेलीफोन, दो कर्मी फ्री मिलते हैं और वह सारी सुविधाएं जो सांसद अशोक मित्तल के नाम पर है उसका उपभोग अब केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्य करेंगे''.


इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भेजा समन