'इनकी सत्ता की लड़ाई में...', दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर देवेंद्र यादव ने AAP-BJP को घेरा
Delhi Politics: दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी और AAP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप विधायक धन उगाही के लिए गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
!['इनकी सत्ता की लड़ाई में...', दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर देवेंद्र यादव ने AAP-BJP को घेरा Delhi Congress Chief Devendra Yadav Targeted Aam Aadmi Party and BJP on law and order ann 'इनकी सत्ता की लड़ाई में...', दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर देवेंद्र यादव ने AAP-BJP को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/01/38b0255f52494a3207183d548bdd37071733016928475743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में बढ़ते गैंगवार, किडनैपिंग और गोलीबारी के चलते चरमराई कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने की जगह AAP और बीजेपी अपना पल्ला झाड़कर स्वार्थ की राजनीति कर रही है.
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता भय के साए में जी रही है. बीजेपी और AAP सत्ता की लड़ाई में औछी राजनीति की सारी हदें पार कर चुकी है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि गैंगस्टरों के साथ विधायक की संलिप्तता की जानकारी के बाद AAP की गुडंई राजनीति की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. सत्ताधारी लोगों का दिल्ली में गुंडाराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि 2013 में दिल्ली की कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली को बेसहारा छोड़ अपने को असहाय दर्शा कर आरोप प्रत्यारोप की बयानबाजी कर रहे है.
‘दिल्ली अपराध में नंबर-1 बन चुकी है’
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों बराबर की जिम्मेदार है. राजधानी अपराध में नंबर वन बन चुकी है. ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि फरवरी 2025 में लोगों द्वारा उन्हें सत्ता से बाहर करने से पहले आप विधायक जबरन वसूली करने वालों और गैंगस्टरों की मदद से भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से धन इकट्ठा करे.
‘आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बनी दिल्ली ‘
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने कहा कि राजधानी में केंद्र की बीजेपी सरकार हत्या, अपहरण, गोलीबारी, बम विस्फोट, डकैती, झपटमारी और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में बुरी तरह विफल रही है. वहीं आप विधायक धन उगाही के लिए गैंगस्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदार केजरीवाल अपने प्रति लोगों की नापसंदगी से पूरी तरह हिल गए हैं. आप विधायक जबरन वसूली के माध्यम से जल्दी पैसा कमाने के लिए बेताब हैं क्योंकि राजधानी आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन चुकी है.
‘केजरीवाल-सिसोदिया भष्ट्राचार के आरोपी’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों के लिए कुछ करने की जगह अरविन्द केजरीवाल प्रेसवार्ता और सदन में दिल्ली में रोज होती गोलीबारी, लूट, किडनैपिंग, गैंगवार, रंगदारी, मर्डर, अत्याचार, साइबर क्राइम, महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं पर कुछ करने की जगह भाषण दे रहे है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल से छूटे 2 भ्रष्टाचार के आरोपी है जो दिल्लीवालों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय लगातार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले यात्रा निकालकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में उनकी 23वें दिन राजधानी की हरी नगर विधानसभा में पहुंची, जहां यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ भी दिखाई दिए. देवेंद्र यादव से मिलने के लिए जैसी ही कई सारे लोग एकदम से मंच पर चढ़े, मंच एकदम से गिर गया. हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं लगी.
यह भी पढ़ें: 'बौखलाहट में फिर बीजेपी ने...', AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर बोले संजय सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)