Devendra Yadav Attack On BJP-AAP: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मानसून की बारिश के बीच ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब किसी न किसी हादसे में लोगों की जान नहीं गई. शनिवार को भी जहांगीर पुरी में दो मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित तीन लोगों की मौत होने की खबर है. इसके लिए जिम्मेदार कौन है?
उन्होंने कहा कि जहांगीर पुरी औद्योगिक क्षेत्र में हुए हादसे को लेकर एमसीडी का यह कहना कि इस क्षेत्र को डीडीए ने विकसित किया था. अभी तक डीडीए ने निगम को नालों और सड़कों की मरम्मत काम नही सौंपा है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम आंखों पर पट्टी बांधी हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी में में हर रोज गिरती इमारतों, करंट लगने और नालों में डूबकर मर रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. सरकार मृतकों के परिवारजनों को मुआवजा दे.
सीबीआई जांच का स्वागत
देवेंद्र यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा ओल्ड राजेन्द्र नगर बेसमेंट कोचिंग हादसे की जांच सीबीआई से कराने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि क्या सरकारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये और अपनी जिम्मेदारी से भागने की स्थिति में रोज हो रही सभी मौतों पर उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना पड़ेगा? दिल्ली की सरकारें इन मामलों के प्रति अपनी जवाबदेही कब तय करेंगी?
'लोगों की मौतों पर राजनीति न करे आप-बीजेपी'
देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजेन्द्र नगर कोचिंग हादसे में जब कोर्ट ने साफ कर दिया है कि किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जल भराव, कंरट, इमारत गिरने से दबने, नाले खुले होने पर उनमें डूब कर लोग मर रहे तो दिल्ली की सरकारों और एजेंसियों को जिम्मेदारी के लेने मामले में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बीजेपी और आम आदमी पार्टी लोगों की मौतों पर राजनीति कर रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है.
मयूर विहार फेस थ्री के खुले नाले में मं-बेटे की मौत पर आम आदमी पार्टी का राज निवास पर प्रदर्शन और दिल्ली में अन्य हादसों पर बीजेपी का आप के खिलाफ धरना कोरी राजनीति है.
दिल्ली के वसंत कुंज में पूर्व IRS अफसर के घर लूटपाट की कोशिश, चाकू से हमला, दो चोर गिरफ्तार