Delhi Congress Protest On Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर ऐलान किया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एलान किया कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में इसको लेकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने पानी संकट के लिए आम आदमी पार्टी और और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.
दोनों पार्टी के नेताओं ने आपसी तनातनी की वजह से दिल्ली को पंगु बना रखा है. राष्ट्रीय राजधानी में हर रोज पानी संकट गंभीर होता जा रहा है, लेकिन इसकी चिंता दोनों में से किसी को नहीं है.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रसे पार्टी के कार्यकर्ता सभी 280 ब्लाकों में राजधानी में प्रतिदिन बढ़ते जल संकट से त्रस्त जनता को निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने आज दिल्ली कांग्रेस कार्यालय यानी राजीव भवन में दिल्ली के सभी ब्लाक अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक में यह घोषणा की.
'समय पर सही कदम क्यों नहीं उठाती दिल्ली सरकार'
उन्होंने सभी ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनता की मुख्य जरुरत जल से जुड़े मुद्दे पर पूरी दिल्ली में क्षेत्रीय लोगों सहित ब्लाक व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में शामिल करना होगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रश्न है कि समय रहते दिल्ली सरकार यमुना में घटते जल स्तर के चलते जलापूर्ति के लिए पहले कदम नहीं उठाती. सत्तारुढ़ दल की निष्क्रियता के कारण प्रति वर्ष दिल्ली की जनता जल संकट से जूझती है, जिसके लिए हम दशकों से लड़ाई लड़ रहे है.
बीजेपी सांसदों की निष्क्रियता पर बोला हमला
देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब सातों संसदीय सीटों पर बीजेपी के सांसद है तो क्यों दिल्ली की जनता केन्द्र सरकार की प्रशासनिक निष्क्रियता और दोहरी नीति का शिकार हो रही है. सभी जानते हैं कि दिल्ली पानी के लिए हरियाणा पर अधिक आश्रित है, जहां बीजेपी की सरकार होने के कारण प्रति वर्ष भीष्ण गर्मी में दिल्ली की जनता को जल संकट से जूझना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद अगर दिल्ली की जनता के प्रति अपना दायित्व निभाएं तब दिल्ली को जल संकट की समस्या निजात मिल जाए. परंतु सांसदों की नाकामी का ही परिणाम रहा है कि बीजेपी को हर चुनाव में संसदीय प्रत्याशी बदलने पड़ रहे है.
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को मारने की तैयारी चल रही है? AAP नेता के दावे ने चौंकाया