Delhi Politics: दिल्ली में मिशन 2025 (विधानसभा चुनाव) के मद्देनजर दिल्ली कांग्रेस ने आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, विकासहीन दौर में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यावरण, मौलिक सुविधाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर का ढांचा धवस्त हो गया है.


कांग्रेस का कहना है कि नालों की गाद नहीं निकालने के कारण पिछले एक महीने में मानसून की बारिश से दिल्ली में हो रही मौतों से हाहाकार मचा हुआ है. जलभराव, नालों, बेसमेंट में डूबकर, करंट से, इमारते ढहने के बाद आशा किरण होम में हुई रही मौतों की दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी जिम्मेदारी लेने की बजाय आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं.


सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, ''केजरीवाल सरकार की अनुभवहीनता के कारण राजधानी का इन्फ्रास्ट्रक्चर लगातार ढह रहा है. सरकारें दिल्ली का ढ़ांचागत विकास करने की जगह बहानेबाजी, असमर्थता, आरोप प्रत्यारोप करके अपने को असहाय घोषित कर रही है, जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है कि वह हर संकट की घड़ी में चाहे प्राकृतिक त्रासदी हो या प्रशासनिक कमियों के कारण हुई घटना, हर परिस्थिति में जनता की परेशानियों का निवारण करके उनकी मदद करें''.


जिम्मेदारी निभाने की जगह आरोप प्रत्यारोप 
देवेंद्र यादव ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार, पीडब्लूडी, डीडीए, दिल्ली नगर निगम, बाढ़ सिंचाई विभाग, दिल्ली जल बोर्ड नालों की सफाई पर काम करना चाहिए. जल भराव से नालों में डूब कर लोग के मरने के बावजूद सरकार खुले नालों और मैनहोल के ढक्कन लगाने का काम नहीं कर रही है. नाले और मैनहोल फिर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, जबकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही हैं.


उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मयूर विहार फेस-3 खोड़ा कॉलोनी के खुले नाले में डूबने से हुई मां-बच्चे की मौत की जिम्मेदारी न लेने की आम आदमी पार्टी और डीडीए की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है.


देवेंद्र यादव ने कहा, ''क्या सरकार में बैठे जनता के प्रतिनिधियों का सड़क पर उतरना नैतिकता है? यह राजधानी का दुर्भाग्य है कि दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी जैसी गैर-जिम्मेदाराना पार्टियां सत्तासीन है, जो लोगों के दुख दर्द की जगह उनकी मौत को दूसरों पर थोपने में समय बर्बाद कर रही है''. उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण मरने वालों की जिम्मेदारी सरकारों की है. जिनके लिए जल्द मुआबजे की मांग कांग्रेस पार्टी सरकार से करती है.


ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से BJP का चुनावी उद्घोष, मोहन लाल बड़ौली ने कर दिया बड़ा दावा