Delhi News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 विधानसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार तय मान चुकी आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवारों से घबरा कर खुले रूप से गलत बयानबाजी कर रही है.


विदेशों से फंडिंग का कांग्रेस ने आप पर लगाया आरोप


देवेन्द्र यादव ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के नेता अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले बताएं कि विदेशों से प्रतिवर्ष कितनी फडिंग होती है, उसे सार्वजनिक करें. क्योंकि खालिस्तान की बात करके उन्होंने अपना असली चेहरा पहले ही जनता के सामने दिखा दिया है''.


दिल्ली के विकास को 50 वर्ष पीछे लाकर खड़ा किया: यादव


देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने, बिजली के बिलों में दोगुनी वृद्धि, गंदे पानी के भारी भरकम बिल भरते और दिल्ली को बेरोजगारी के रिकार्ड स्तर पर पहुंचाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे लाकर खड़ा कर दिया है.


गठबंधन को लेकर आप की बयानबाजी पर दिया जवाब


उन्होंने गठबंधन पर आप की बयानबाजी पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गठबंधन संबंधित बयानबाजी आम आदमी पार्टी के नेता न ही करें तो बेहतर होगा, अगर करनी है तो पूछे अपने मुखिया केजरीवाल से जिन्होंने दिल्ली में सबसे पहले बयान दिया कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. यह गठबंधन का ही परिणाम है कि कश्मीर में आम आदमी पार्टी का एक विधायक है, वरना उनका वहां कोई वजूद नहीं था.


डीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ''जारी श्वेत पत्र केजरीवाल के 11 वर्षों के कुशासन का मात्र का कुछ अंश ही प्रकाशित है और आम आदमी पार्टी दोराहे पर आकर खड़ी हो गई है. क्या सीएए में आम आदमी पार्टी बीजेपी के साथ खड़ी नहीं रही? शराब घोटाला में दोनों ने मिलकर दिल्ली की जनता को नशे की राजधानी बनाया और दिल्ली की सत्ता केजरीवाल बीजेपी के कंधों पर सवार होकर हासिल की, यह दिल्ली ही नही, दुनिया जानती है''.


इसे भी पढ़ें: Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह को 'भारत' रत्न देने की मांग का संजय सिंह ने किया समर्थन, केंद्र से की ये अपील