Delhi News: कांग्रेस (Congress) ने अपनी दिल्ली (Delhi) इकाई के लिए मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति और घोषणा पत्र समिति समेत चार समितियों का गठन का ऐलान किया. इन समितियों में पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जगह दी गई है. राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए प्रदेश चुनाव समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, घोषणा पत्र समिति और अनुशासनात्मक समिति के गठन के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है."
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया गया है. इसमें अजय माकन, जेपी अग्रवाल और दिल्ली से संबंधित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है.दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को राजनीतिक मामलों की समिति का संयोजक बनाया गया है. इस समिति में भी लवली, माकन और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है. वहीं, नरेंद्र नाथ की अगुवाई में अनुशासनात्मक समिति बनाई गई है.
AAP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस
लोकसभा का चुनाव मई 2024 में होना है. दिल्ली में सात लोकसभी सीटें हैं. कांग्रेस ने सातों सीटों पर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए दिल्ली कांग्रेस की चार कमेटी बनाई गई है. इन कमेटियों के पदाधिकारियों के नियुक्ति को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव इस बार कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ सकती है. इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा होने की भी संभावना है.
दिल्ली हज कमेटी की इस व्यवस्था का लाभ उठा यात्री बचा सकते हैं हजारों रुपये, जानें कैसे