Delhi Congress News: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी जीत सुनिश्चित करने को लेकर राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख दलों के बीच अभी से सियासी उठापटक शुरू हो गया है. आप, कांग्रेस और बीजेपी हर हथकंडे को आजमा कर खुद को मजबूत करने के साथ विपक्षी दलों को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है. इस क्रम में बीजेपी ने 25 अगस्त को आप के पांच पार्षदों को अपनी पार्टी में मिला लिया था. अब कांग्रेस ने आप और बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए बड़ी संख्या में आप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपने दल में शामिल करा लिया है.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तिमारपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन और करावल नगर विधानसभा के बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.


पूर्व निगम पार्षद और तिमारपुर विधानसभा प्रत्याशी अमरलता सांगवान के पार्टी में शामिल होने को खुद की घर वापसी बताई. कांग्रेस में शामिल हुई सांगवान ने कहा कि उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया है. वहां बोलने की आजादी नहीं थी. वे वहां घुटन महसूस कर रही थीं.


बीजेपी और AAP ने लोगों को दिया धोखा: देवेंद्र यादव


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व और सांसद राहुल गांधी की जनता के लिए संघर्ष की लड़ाई से प्रेरित होकर दूसरी पार्टी के लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपने दिखाने और उनकी हकीकत में बड़ा अंतर होता है. 


कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया, जिसके कारण इनका विश्वास वहां खत्म हो गया. उनकी पार्टी गरीबों, पिछड़ों, वंचितों के लिए काम करती है. वे विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को उचित सम्मान और स्थान दिया जाएगा.


इन्होंने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता


कांग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व निगम पार्षद अमरलता सांगवान, ध्रुव कप्तान सिंह, चौधरी निरंकार सिंह, एमडी अंसारी, मंजूशा चौधरी, सवित सिंह, शेर सिंह, सुधा देव, जुनैद अनवर, धन्नो कुमारी, मुमताज, प्रदीप कुमार, शिवचरण, मोहम्मद जावेद, आम आदमी पार्टी से नूर जहां, कांता, संगीता, मरियम, गीता, किरण, हाजरा खातून, गीता देवी, अफसाना, निशा, लक्ष्मी, निशा, रुबिना सहित सैंकड़ो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं.


Delhi Road Accident Data: सावधान! दिल्ली में रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या बढ़ी, इस साल कितने की मौत?