Anil Bhardwaj On Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में समापन हो गया. इस मौके पर राहुल गांधी ने कश्मीर में एक संबोधन कर आधिकारिक रूप से इसकी समाप्ति की. वहीं दिल्ली (Delhi) में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ऑफिस राजीव भवन में पूर्व विधायक और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने भी प्रतीकात्मक रूप से इस यात्रा के समापन को लेकर तिरंगा फहराया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए.
राहुल गांधी की इस यात्रा के समापन को लेकर अनिल भारद्वाज ने बताया कि सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार को कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बीच श्रीनगर में समाप्त हुई. उन्होंने इस यात्रा को राजनीति से परे बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ऐसी कट्टरवादी सोच और विचार के खिलाफ खड़ा होना है, जो देश की नींव को कमजोर करना चाह रही है. आज के दिन इस यात्रा का समापन होना, सही मायनों में बापू के बलिदान दिवस पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.
'देशहित में भारत जोड़ो यात्रा'
अनिल भारद्वाज ने कहा कि बापू के सम्पूर्ण जीवन ने दुनिया मे लोगों की जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला है. उनके आदर्श, त्याग, विचारधारा और सिद्धांतों की वजह से वो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. उन्होंने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता दुनिया को दिखाया और लोगों को एकसूत्र में बांध कर देश को आजादी दिलाई. इन्हीं विचारधारा पर चलते हुए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से देश में आपसी सौहार्द, भाईचारे, सद्भावना और अखंडता को मजबूत करने के लिए देशहित में इस यात्रा की शुरुआत की थी.
अनिल भारद्वाज ने राहुल गांधी को बताया जननायक
उन्होंने कहा कि 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुए इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसे आज 30 जनवरी को बापू की शहादत दिवस पर सम्पन्न किया गया. इस यात्रा के दौरान गरीब-अमीर, डॉक्टर, इंजीनियर और किसान वर्ग सहित हर तबके के लोगों का अपार समर्थन और प्यार उन्हें मिला. उनके साथ उमड़े जनसमूह ने उन्हें जननायक के रूप में स्थापित किया है, जिससे निश्चित ही कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में इस महीने तीसरी बार कोरोना का कोई नया केस नहीं, कितने हैं एक्टिव केस?