Amanatullah Khan ED Raid News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की रेड पर पार्टी के नेताओं के साथ अब दिल्ली कांग्रेस ने नेता सुशांत मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली कांग्रेस के संयुक्त सचिव सुशांत मिश्रा ने कहा है कि अगर गलत मंशा और राजनीतिक दबाव में ईडी ने छापेमारी की है तो यह गलत है. 


कांग्रेस के नेता के मुताबिक, "जांच एजेंसियों को शुरू से ही अच्छे काम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन आपने देखा है कि कई जगहों पर इसका दुरुपयोग हो रहा है. मुझे नहीं पता कि उनका (अमानतुल्लाह खान) के आवास पर ईडी की रेड का मकसद क्या है और यह मामला क्या है? अगर इरादा गलत है, राजनीतिक रूप से प्रभावित है, तो यह बहुत गलत काम है."






'बीजेपी नकारात्मक सोच की पार्टी'


इस मसमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी साल 2016 से अमानतुल्ला खान से जुड़े मामले की जांच कर रही है. अभी तक कुछ मिला नहीं है. केन्द्र सरकार इस पर राजनीति कर रह है. केंद्र के इशारे पर ही ईडी ने रेड की है. बीजेपी एक नकारात्मक सोच की पार्टी है. जांच एजेंसी को अभी तक जांच में कुछ मिला नहीं है.


इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दो.


AAP विधायक को पूछताछ के लिए ले गई ईडी 


दरअसल, सोमवार सुबह सात बजे ईडी की टीम आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर रेड़ करने पहुंची थी. आप विधायक ईडी से पूछता जबकि आप विधायक ने ईडी की पूछताछ में शामिल होने से इनकार कर रहे थे, लेकिन ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, ईडी की टीम उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है.


Amanatullah Khan News: 'खर्चे को भी पैसे नहीं हैं', ईडी अधिकारियों से बहस के दौरान बोले अमानतुल्लाह खान