Delhi Politics: 'दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के शिगूफे के अलावा CM ने कुछ नहीं किया', कांग्रेस नेता का दावा
Arvind Kejriwal News: दिल्ली वालों को यूरोपियन स्टैंडर्ड सड़क के सपने दिखाने वाले अरविंद केजरीवाल के मॉडल की पोल बड़े-बड़े गड्डों और झील बनी सड़कों खोल दी है.
Delhi News: दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन एवं मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार झूठ की बुदियान पर खड़ी है. उन्होंने दिल्ली को पिछले 9 वर्षों में वर्ल्ड क्लास बनाने के शिगूफे के अलावा और कुछ नहीं किया. इस बात को अब वह खुद भी स्वीकार करने लगे हैं.
दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि राजधानी का मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम मानसून की बारिश को झेलने में सक्षम नहीं है. यह आप सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. उन्होंने कहा कि दो दिन की मानसून बारिश के बाद जल मग्न दिल्ली की बदहाल स्थिति और चरमराता इन्फ्रास्ट्रक्चर इसका सबूत है. सीएम केजरीवाल ने 2021 में एलजी, पीडब्लूछी एमसीडी दिल्ली जल बोर्ड और फ्लड विभाग की बैठक के बाद ट्वीट कर बयान दिया था कि ड्रेनेज मास्टर प्लान के तहत आईआईटी के सुझाव लेकर ड्रेनेज सिस्टम में बदलाव लाकर उसे भारी बारिश के लिए सक्षम बनाया जाएगा. दिल्ली में वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे. दिल्ली जलभराव की समस्या मुक्त करेंगे. मिंटो रोड़ जैसा सिस्टम दिल्ली के अन्य प्वाइंटों पर भी बनेंगे. नालों और सीवर की नियमित रुप से सफाई होगी, लेकिन दो दिन की बारिश ने उनकी घोषणा की पोल खोल दी है.
लोगों की मौत के लिए सीएम जिम्मेदार
दिल्ली कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों को यूरोपियन स्टैंडर्ड सड़क के सपने दिखाने वाले अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की पोल दिल्ली की सड़कों में बड़े-बड़े गड्डों और झील बनी सड़कों, नालों, नालियों और रिहायशी कॉलोनियों में हुए जलभराव ने खोल दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में दिल्ली की भारी बारिश और सड़कों पर जलभराव के कारण 5 लोगों की मौत चिंता का विषय है. 5 लोगों की मौत के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.
मंत्री आतिशी का बंगला पानी में डूब गया
अनिल भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने 9 वर्षों में 5,37,239 करोड़ के बजट खर्च किया है. लगभग इतना ही बजट कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने 15 वर्षों में खर्च कर दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बना दिया था. वर्ल्ड क्लॉस शहर बनाने का दावा करने के बावजूद ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें केजरीवाल सरकार ने जनहित और जन कल्याण के लिए काम किया हो. वह शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास जिनके मॉडल का बखान करते वह थकते नहीं हैं. क्या मुख्यमंत्री दिल्ली की जनता को बता सकते हैं कि उन्होंने कितने अस्पताल, स्कूल, ब्रिज, अंडरब्रिज बनवाए. दिल्ली में लगभग 2,846 नाले हैं, जिनकी लंबाई 3,692 किलोमीटर है. पीडब्ल्यूडी की सड़कों से सटे नालों की सफाई नहीं होने के कारण लगभग 147 जलभराव के हॉटस्पॉट की पहचान हुई. सीएम क्या बताएंगे, मथुरा रोड पर स्थित पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी का बंगला भी पानी में डूब गया. जनकपुरी और रोहिणी सेक्टर-23 में सड़क धंसने की खबर सामने आ चुकी है. दिल्ली वाले स्तब्ध हैं. वह पूछ रहे हैं- दिल्ली में ये क्या हो रहा है?