Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले दिल्ली कांग्रेस इकाई के नेताओं ने घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करने का फैसला लिया है. इसके अलावा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस जन हित के मसलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेगी. दिल्ली कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया (Deepak Babria) की ओर से बुलाई गई पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में राजनीतिक और संगठनात्मक पहलुओं से संबंधित दो मसलों पर प्रस्ताव पारित किए गए.
दिल्ली कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के प्यार के संदेश को फैलाएगी, क्योंकि नफरत की राजनीति के खिलाफ उनकी लड़ाई की गूंज पूरे देश में है. हम लोगों के साथ घर-घर जाकर बातचीत पर ध्यान केंद्रित करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय करेंगे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पार्टी आम आमदी पार्टी को जनहित के मसलों पर जनता की अदालत में कटघरे में खड़ा करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली की जनता को केवल धोखा देने का काम किया है.
AAP और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू
बता दें कि गुजरात के कांग्रेस नेता बाबरिया ने दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी का कार्यभार औपचारिक रूप से शनिवार को राजीव भवन में ग्रहण किया था. दिल्ली प्रभारी का पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आप को 13 फीसदी वोट हासिल हुए, लेकिन केजरीवाल ने पिछले छह महीनों में राज्य का एक बार भी दौरा नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप और भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: आतिशी ने DERC के नवनियुक्त अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी, इस मामले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोलीं..