Delhi MCD Mayor Election: 'दिल्ली में बिना विलंब कराएं मेयर चुनाव', कांग्रेस नेता की LG को लिखी चिट्ठी, कहा- 'MCD के...'
Congress Reaction On MCD Mayor Election: दिल्ली कांग्रेस के नेता अनुज आत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम MCD के दायरे में आता है. ऐसे में मेयर का चुनाव न होने पर कई तरह की सेवाओं पर असर पड़ेगा.
Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में घमासान जारी है. अब दिल्ली कांग्रेस के नेता जितेंद्र कुमार कोचर ने एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र के जरिए एलजी से अपील की है कि वह फाइल को मंजूरी देकर बिना विलंब मेयर चुनाव कराने की इजाजत दें.
उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव के लिए एलजी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने चाहिए. दिल्ली कांग्रेस के नगर निगम प्रभारी कोचर ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि स्थायी समिति, वार्ड समितियों और कई अन्य समितियों के अभाव में पिछले एक साल से एमसीडी के कई काम रुके हुए हैं.
'लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ'
दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम एमसीडी के दायरे में आता है. इसके कामकाज में कोई भी बाधा सीधे राष्ट्रीय राजधानी में निकाय सेवाओं और स्वच्छता को प्रभावित करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में चुनाव रद्द कराने की कोशिश कर रही है जो 'लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है.'
एलजी का पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार
दरअसल, दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल 2024 को होना था, लेकिन एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी नियुक्त न करने से चुनाव कराना संभव नहीं पाया. एएलजी विनय सक्सेना ने कहा कि पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए सीएम की ओर से अभी तक फाइल नहीं भेजी गई है. ऐसे में वे नियम विरूद्ध जाकर पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं कर सकते.
एलजी के इस रुख का आम आदमी पार्टी दुर्गेश पाठक न सख्त आलोचना की है. उन्होंने कहा कि आखिर, एलजी ने अब तक सीएम के कितने सुझावों पर काम किया है. यह दिल्ली वालों के साथ भद्दा मजाक है.
Delhi Weather: साल का सबसे गर्म दिन रहा 26 अप्रैल, IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम