Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी, AAP में शामिल हुए मुकेश गोयल समेत कई नेता
Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) ने हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
![Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी, AAP में शामिल हुए मुकेश गोयल समेत कई नेता Delhi Congress leader Mukesh Goyal joined the Aam Aadmi Party before the municipal elections ANN Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी, AAP में शामिल हुए मुकेश गोयल समेत कई नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/556eb4c86bead16d1ef4aea5735aac2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Election- अगले साल देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं इन चुनावों से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) ने हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. मुकेश गोयल के साथ कई कांग्रेस नेता आप पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि मुकेश गोयल दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे और दिल्ली नगर निगम कांग्रेस दल के नेता भी थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं मुकेश गोयल
मुकेश गोयल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता थे. इसके अलावा लगातार 25 साल से कांग्रेस के निगम पार्षद, निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और निगम के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. इस वक्त वो सराय पिपलथला से निगम पार्षद थे और कुछ वक्त पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. पिछले कई दिनों से मुकेश गोयल आप में शामिल होने की बात सामने आ रही थी और आज उन्होंने ऑफिशियल कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
ये नेता भी हुए आप में शामिल
मुकेश गोयल के साथ परमा भाई सोलंकी, सुरेंद्र गर्ग, अनुराग गर्ग, अंशुल वरूण गुप्ता, विजय जी, चंद्रपाल, वरूण गुप्ता, लळय मित्तल, कमलचौधरी, रीना, रवि वाधवा,विजय राठौर, राधे श्याम , संजय मनहांस, जगमोहन जग्गू, जय किशन गोयल भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. आप में शामिल होने पर मुकेश गोयल ने कहा कि जिस तरह से आप पार्टी दिल्ली में काम कर रही हो चाहे वो एजुकेशन हो, स्कूल हो, बिजली हो, लेबर हो, उसे देखते हुए ही मैं इस पार्टी में शामिल हुआ हूं .
‘आप’ ने की चुनाव जीतने की तैयारी
आपको बता दें कि आदमी पार्टी को पिछली बार नगर निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसबार आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों को जीतने की पूरी तैयारी कर ली है. इन चुनावों में जीत पाने के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. लेकिन कांग्रेस नेताओं के दूसरी पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस की जड़े कमजोर होती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Noida News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, एक फरार की तलाश जारी
Yogi Adityanath Rally in Gonda: योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गोंडा में एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)