Arvind Kejriwal: 'छह महीने के भीतर...', अरविंद केजरीवाल को लेकर संदीप दीक्षित का दावा
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा है कि अगले पांच से छह महीने के भीतर वह कथित शराब घोटाला मामले में स्थायी रूप से तिहाड़ जेल में दिखाई दंगे.
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद से 17 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था. शनिवार को उनकी जगह आतिशी ने सीएम पद की जिम्मेदारी आधिकारिक रूप से संभाल लीं. इसके बावजूद सियासी दलों के बीच अलग-अलग मुदों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का काम जारी है. अब दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की 'जनता की अदालत' पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे एक प्रायोजित अदालत करार दिया है.
दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "यह एक प्रायोजित अदालत है. यह एक टीवी कार्यक्रम है." इसके आगे उन्होंने कहा, "अगले पांच से छह महीने के भीतर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के स्थायी निवासी बन जाएंगे."
#WATCH | Delhi: On AAP convenor Arvind Kejriwal’s Janta Adalat, Congress leader Sandeep Dixit says, "It is a sponsored Adalat...It is a TV event..."
— ANI (@ANI) September 22, 2024
He says, "...Within 5-6 months Kejriwal will become the permanent resident of Tihar Jail." pic.twitter.com/FGwK59iR8g
आतिशी पर भी साधा निशाना
दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का बयान कि विधानसभा चुनाव बाद अरविंद केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, पर कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ही हालात में दोबार मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
अगर उन्होंने जो आतिशी जी को जो सुपारी दी गई है कि सारी फाइलें गायब कर दें. सारे सबूत मिटा दें. अधिकारियों को डरा धमका दें. दिल्ली सरकार में जो करना है कर लें. अगर यह काम वह कर देंगी, तो अरविंद केजरीवाल बच जाएंगे. लेकिन ऐसा होना आसान नहीं है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही ये भी कहा था कि वो तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे जब उन्हें दिल्ली की जनता ईमानदार होने का सर्टिफिकेट दे देगी. उससे पहले वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते. ऐसा इसलिए कि बीजेपी वालों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ईमानदार नहीं है.
दिल्ली के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकम की आठ गाड़ियां