MCD सफाईकर्मियों के धरने में शामिल होंगे दिल्ली कांग्रेस नेता, अस्थायी नौकरी पक्का करने की मांग का किया समर्थन
MCD Workers Strike: कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश ने कहा कि एमसीडी यूनियन के धरने में कांग्रेस के सभी निगम पार्षद और पूर्व पार्षद सहित कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में शामिल होंगे.
Delhi News: आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए बनी इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा की तैयारियों में भी अभी से ही जुट गई है. यही वजह है कि कांग्रेस केंद्र की राजनीति के साथ-साथ दिल्ली में भी अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गई है. इस रणनीति के तहत कांग्रेस ने आप शासित एमसीडी में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने की मांग का खुला समर्थन कर दिया है. इतना ही नहीं, आज कांग्रेस के नेता सफाईकर्मियों के धरने में शामिल भी होंगे.
AAP ने किया था ये वादा
दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एमसीडी में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर ने कहा कि एमसीडी में लंबे समय से अस्थाई कर्मचारी के रुप में काम कर रहे हजारों सफाई कर्मचारियों समेत अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग का हमारी पार्टी समर्थन करती है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के निर्देशानुसार दिल्ली कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता धरने में शामिल होंगे. कोचर ने कहा कि मौजूदा नगर निगम में ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाए जाने की गलत नीतियां बनाई जा रही है. आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव जीतने से पूर्व अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया.
SC के आदेश पर भी अभी तक अमल नहीं
पूर्व विधायक जय किशन ने कहा कि निगम में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने अगर निगम कर्मचारियों की प्रस्तावित मांगों को नहीं माना तो 27 फरवरी को सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 240 दिन की निश्चित समय सीमा पूरी करने के बाद उसे स्थाई करने का प्रावधान किया गया था, जिस पर मौजूदा आम आदमी पार्टी और पूर्व में बीजेपी ने भी अमल नहीं किया.
कर्मचारियों को नहीं किया जा रहा पक्का
वीर सिंह धींगान और चरण सिंह कंडेरा ने एक वर्ष से अधिक होने के बावजूद आप सरकार ने न तो किसी कर्मचारी को पक्का किया और न ही ठेकेदारी प्रथा को हटाने संबधी को निर्णय लिया है. नई भर्ती पर रोक लगाना और रिटायर्ड कर्मचारियों के स्थान पर भर्ती नहीं करने का हम विरोध करते हैं. बैठक में कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश ने कहा कि दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन कोर कमेटी द्वारा कल सिविक सेंटर पर होने वाले धरने में कांग्रेस के सभी निगम पार्षद व पूर्व पार्षद सहित कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में धरने में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगभग 50 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की आवश्यकता है. निगम द्वारा महज 7000 नए अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती की कांग्रेस निंदा करती है, क्योंकि इतनी कम संख्या में भर्ती करने से सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नही होगा.