Delhi News: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला विश्वकप प्रतियोगिता अब अपने आखिरी मैच की तरफ बढ़ चला है और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का अंतिम और फाईनल मैच भी अहमदाबाद में शुरू हो गया है. इससे पहले 2011 में श्रीलंका को हरा कर भारत अपने ही घर मे विश्व चैंपियन बना था और कल 12 साल के बाद भारत फिर से इतिहास रचने की कोशिश के साथ दूसरी फाइनलिस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतर चुका है. भारत फिर से विश्व चैंपियन का खिताब हांसिल कर सके इसके लिए देश भर में पूजा-अर्चना चल रही है. हर एक देशवासी भारतीय टीम की जीत की दुआएं मांग रहा है. जिसमें राजनेता भी एक खेल प्रेमी और प्रशंसक की तरह अपनी तरफ से देश की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं.


लवली ने गुरुद्वारे में की अरदास


भारत का परचम क्रिकेट विश्वकप में लहरा सके इस कामना के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली रविवार को माता सुंदरी गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने भारत की जीत के लिए अरदास की. वाहे गुरु से प्रार्थना की भारत की जीत की ताकि इस जीत से हर भारतवासी को गौरवांवित होने का सुखद एहसास मिले. इस दौरान लवली के साथ जितेन्द्र कुमार कोचर, जगजीत सिंह सिक्का, सुनील बजाज, अमनदीप सिंह सूदन, गुरअमरीत सिंह नामधारी, सरबजीत सिंह एवं अन्य भी मौजूद रहे जिन्होंने भारतीय टीम की जीत की अरदास की.


विराट, अय्यर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद


इस दौरान लवली ने कहा वैसे तो ये पूरे भारत के लोगो की टीम है, लेकिन अब तक भारतीय टीम में अजेय रहने में दिल्ली के विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी योगदान दिया है, जिससे दिल्ली वालो को इनसे विशेष उम्मीदें है और उनकी कामना है कि जिस तरह से उन दोनों ने सेमी फाइनल में खेल दिखाया उसी तरह फाईनल में भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें ताकि दिल्ली वालो को विशेष गर्व की अनूभूति हो सके.


भारतीय टीम वर्ल्ड कप दिलाने को तैयार


उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम पूरी तरह संतुलित है और सारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ देश को वर्ल्ड कप में विजय दिलाने को तैयार हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरी टीम धैर्य का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी तरह पराजित करेगी जैसे अभी तक के सभी दस के दस मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को हराया है, जिनमें से एक आस्ट्रेलिया भी शामिल है.


रोहित के पास विश्वकप जितने का स्वर्णिम अवसर: लवली


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा कि इस समय भारतीय टीम विश्व में नंबर एक की रैंकिंग पर है और कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी जैसा इतिहास रचने का स्वर्णिम अवसर और क्षमता दोनों ही मौजूद है.


IND vs AUS Cricket World Cup 2023 Final: इंडिया की जीत के लिए गुरुग्राम शीतला मामता मंदिर में यज्ञ, सुबह से प्रार्थनाओं का दौर जारी