Delhi Congress: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जल्द होगा एलान, रेस में हैं ये नाम
Delhi Congress New Chief: दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा है कि पार्टी की ओर से ऐसे योग्य उम्मीदवार पर भरोसा जताया जाएगा जो प्रदेश संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हो.
Delhi Congress New President: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अंदर संगठन को नई दिशा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कयास और माथापच्ची का दौर जारी है. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में मिली करारी शिकस्त के बाद अब कांग्रेस आलाकमान पार्टी को राजधानी दिल्ली में नए सिरे से खड़ा करने पर विचार कर रहा है. संभवत: माना जा रहा है कि बहुत जल्द कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा इस बार सबसे ज्यादा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर किसी युवा और तेजतर्रार नेता के कंधों पर होगी.
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर पार्टी की ओर से अभी स्पष्ट रूप से संकेत नहीं दिया गया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लिए वह नाम हो सकता है जो दिल्ली सियासत के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हो. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नए चेहरे को लेकर जब एबीपी लाइव ने कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय से सवाल पूछा तो उन्होंने भी इस मामले को लेकर शीर्ष कमान पर छोड़ दिया.
दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
अनुज आत्रेय ने कहा, "पार्टी की ओर से एक बार फिर ऐसे योग्य उम्मीदवार पर भरोसा जताया जाएगा जो दिल्ली प्रदेश संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हो. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक में जिसको भी स्वीकृति मिलेगी, उस नेतृत्व में हम सभी काम करने के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगे." सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में सबसे ज्यादा चर्चाओं में अरविंदर सिंह लवली का नाम है. इसके अलावा कन्हैया कुमार और देवेंद्र यादव का भी नाम चर्चा में है, लेकिन अब देखना निर्णायक होगा किस- किस नाम पर पार्टी भरोसा जताती है.
नए प्रदेश अध्यक्ष के सामने होंगी ये चुनौतियां
केंद्रीय नेतृत्व से लेकर दिल्ली प्रदेश नेतृत्व तक कांग्रेस पार्टी के सामने अनेक चुनौतियां हैं. बीते चुनाव में चाहे दिल्ली विधानसभा चुनाव हो या एमसीडी चुनाव, कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इसलिए नए प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के सामने दिल्ली में कांग्रेस की निचली इकाई से लेकर विधानसभा और आगामी लोकसभा तक पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. यह आम आदमी पार्टी और बीजेपी के वर्तमान प्रभाव को देखते हुए इतना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Landfill: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स के कचड़े से भरे जाएंगे इन इलाकों के गड्ढे, जल्द शुरू होगा काम