Nyay Yatra: कांग्रेस की कोशिश है कि पदयात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी के वादों, आश्वासनों और दावों की पोल खोली जाए. आगामी विधानसभा के चुनाव की देखते हुए दिल्ली कांग्रेस एडी चोटी का ज़ोर लगाते हुए दिख रही है.
न्याय यात्रा के 11वें दिन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा विश्वास नगर की 60 फूटा रोड पहुंचे जहां यात्रा निकाली गई. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती होने के कारण आज महिलाओं ने यात्रा को लीड किया वहीं पुरुष महिलाओं के पीछे यात्रा का समर्थन करते दिखे.
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस ने आठ नवंबर से दिल्ली में न्याय यात्रा शुरू की है. यात्रा की शुरुआत राजघाट से हुई. एक महीने की इस यात्रा में चार चरण होंगे. आज विश्वास नगर पहुंचकर तीसरे चरण की यात्रा भी पूरी हुई.
यात्रा के दौरान पार्टी आम लोगों से बातचीत कर उनके मुद्दे जानने और समझने की कोशिश के साथ उम्मीद कर रही है कि चुनाव में इसका फायदा मिलेगा. यह यात्रा सभी 70 विधानसभाओं और 250 एमसीडी वार्डों में जाने के उद्देश्य से शुरू हुई है और अब तक लगभग आधे से ज्यादा सफर पूरा कर चुकी है. पहला चरण 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरू हुआ था जो 13 नवंबर तक चला. दूसरा चरण 15 से 20 नवंबर तक 18 विधानसभाओं में चल रहा है.
तीसरे चरण में विश्वास नगर पहुंची यात्रा के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव से एबीपी न्यूज ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि आज हमारी यात्रा का 11वा दिन है. हम आज विश्वास नगर पहुंचे हैं और दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं से गुजरते हुए हम लोगों की पीढ़ा को सुन रहे हैं. आज की यात्रा इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं को समर्पित की गई है. महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में NCRB के डेटा के अनुसार बढ़ोतरी हुई है. 19 मेट्रोपॉलिटिन सिटी में से 30% अपराध दिल्ली से रिपोर्ट हो रहे हैं.
तस्वीर में झुनझुने के इस्तेमाल के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 साल से दिल्ली के लोगों को बहुत उम्मीदें की थीं आम आदमी पार्टी से. इन्होंने सरकार में आने से पहले कई सपने दिखाए थे, वादे किए थे लेकिन आज 11 साल के बाद दिल्ली के लोगों को किया कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, पेंशन, गरीब को ना मिलने वाला राशन कार्ड इन सभी मुद्दों पर दिल्ली की जनता को झुनझुना ही मिला है.
बड़ी संख्या में महिलाओं को जुटा रहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा से भी एबीपी न्यूज ने बात की है. अल्का लांबा कहती हैं, ''हमें राहुल गांधी ने पदयात्रा की बहुत प्रैक्टिस करवा दी है,भारत जोड़ो यात्रा के जरिए लिहाज़ा अब कितनी भी लंबी यात्रा क्यों ना हो थकान नहीं होती."
अल्का लांबा ने निशाना साधते हुए कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही आज दिल्ली में न्याय यात्रा चल रही है. आज आबाद दिल्ली, हरी भरी दिल्ली, बर्बाद होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इन दोनों सत्ताधारियों को शर्म आनी चाहिए. नैतिकता थोड़ी बची ही तो दिल्ली से दोनों दलों को माफी मांगनी चाहिए. 8 साल का बच्चा 18 साल का हो गया है केजरीवाल जी ने उस बच्चे को क्या दिया है? शराब के ठेकों वाली दिल्ली बनकर रह गई. आप वाले खुद की तुलना भगत सिंह से करते हैं ये भूल जाते हैं कि आप भ्रष्टाचार में जेल गए हैं"
दिल्ली न्याय यात्रा का आखिरी चरण तिमारपुर विधानसभा में 4 दिसम्बर को खत्म होगा जहां आखिरी यात्रा आयोजित की जाएगी.