Delhi Congress Nyay Yatra: राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा में अभी थोड़ा समय बाकी है, लेकिन सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुके हैं और आने विरोधियों पर लगातार हमला करने के साथ, खुद को जनता का हिमायती बता कर उनके बीच लगातार अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे हैं.


इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने बीते 8 नवंबर को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. लगभग महीने भर में चार चरणों मे चलने वाले इस यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है, और इस दौरान कांग्रेस की इस न्याय यात्रा ने 15 विधानसभाओं को कवर कर लगभग 125 किलोमीटर की दूर तय की है. इस दौरान कांग्रेस की इस यात्रा को लोगों का समर्थन भी मिलता नजर आया.


दिल्ली वाले सत्ता में बदलाव कर कांग्रेस को सौंपना चाहते हैं दिल्ली की सत्ता: यादव
न्याय यात्रा को मिल रहे जनता के समर्थन से उत्साहित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ''उनकी न्याय यात्रा ने पहले चरण में 15 विधानसभाओं को तय करके लगभग 125 किलोमीटर दिल्ली की गलियों, सड़कों, बाजारों, औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों के हर दरवाजे तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है. जनता का अपार समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. दिल्ली वाले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के 11 वर्षों के कुशासन से तंग आ चुके हैं और दिल्ली की सत्ता में बदलाव कर वे कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता सौंपना चाहते हैं.''


बेरोजगारी और महंगाई से दिल्ली वाले परेशान
देवेंद्र यादव ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई लोगों की जीवन शैली और आर्थिक रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दे हैं. जिस पर बीजेपी की केन्द्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल साबित रही है. दिल्ली में बेरोजगारी दर विश्व में नंबर वन पर पहुंच गई है, जबकि बढ़ती दालों, तेल, तिलहन, मसालों, सब्जियों, दूध और दही से बनी वस्तुओं के दामों में पिछले 11 वर्षों में 400 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई है.


स्वास्थ्य और शिक्षा का दिल्ली में बुरा हाल
उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य और शिक्षा का ढ़िढोरा पीटकर दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने वाली आम आदमी पार्टी की वास्तविकता की जानकारी भी दिल्ली वाले न्याय यात्रा के दौरान दे रहे है. दिल्ली के अस्पतालों में तकनीकी सुविधाओं, दवाओं सहित डाक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टॉफ की भारी कमी है और सरकारी स्कूलों की दुदर्शा भयावह है. वहीं, 473 स्कूलों में प्रींसिपल नही हैं. 693 स्कूलों में साईंस विषय के टीचर नही है. पूरी शिक्षा व्यवस्था अनुबंधित गेस्ट टीचरों पर चल रही है.ess


आप और बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप
देवेंद्र यादव ने आप पर हमलावर होते हुए कहा कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पंगु साबित गई है, क्योंकि उसके सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और सांसद संजय सिंह शराब घोटाले के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल चले गए हैं. जबकि, आधे से अधिक विधायकों पर अपराधिक मामले चल रहे  हैं. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और बीजेपी के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है और जनता अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार कर कांग्रेस को सत्ता में लाकर दिल्ली में बदलाव लाना चाहती है.


ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का AAP ने किया स्वागत, संजय सिंह बोले- ‘संविधान, लोकतंत्र और कानून…’