Delhi Congress ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, सांसदों से मांगा 9 साल का हिसाब, कहा- 'इस बार जनता देगी जवाब'
Arvinder Singh Lovely: अरविंदर लवली ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार मध्यम, मझोले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन है. केंद्र सरकार चंद चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए काम करती है.
Delhi Politics News: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में करोल बाग के हाथी चौक पर जवाब दो-हिसाब दो अभियान के तहत विशाल प्रतिज्ञा रैली में शामिल लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुछ माह बाद लोकसभा चुनाव होना है. पिछले नौ साल से दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. इन सांसदों ने सिर्फ दिल्ली की जनता का वोट हासिल किया. अभी तक उन्होंने दिल्ली की कोर्ठ खैर खबर नहीं ली है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों से पिछले नौ साल के दौरान किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगा है, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. लवली ने कहा कि बीजेपी सांसदों के जन विरोधी नीतियों का जवाब खुद यहां के मतदाता लोकसभा चुनाव के दौरान देंगे. बीजेपी को सभी सातों सीटों पर हराएंगे.
BJP को बताया छोटे ट्रेडर्स का दुश्मन
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार मध्यम, मझले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन है और चंद चुनिंदा पूंजीपतियों के संरक्षण के लिए काम करती है तथा उनको आर्थिक लाभ, सरकारी मदद और लोन दिलाकर देश की जनता के पैसे को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीलिंग की तलवार आज भी छोटे, मझले और मध्यम वर्ग ट्रेडर्स की गर्दन पर लटकी हुई है.
अभी तक लटकी है सीलिंग की तलवार
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल 2009 में यूपीए सरकार मोराटोरियम पॉलिसी लेकर आई थी, जिसके तहत दिल्ली में अलग-अलग वर्गो की अनाधिकृत व्यवसायिक प्रॉपर्टी तथा अनाधिकृत कॉलोनियों जिनमें गांवों की विस्तारित आबादी, स्टोर, वेयरहाउस, फार्म उत्पादों के लिए गोदाम सहित आदि के खिलाफ होने वाली सीलिंग की कार्यवाही पर एक वर्ष के लिए रोक लगाई थी. परंतु वर्तमान केंद्र सरकार ने आज तक इस पर कोई पॉलिसी नहीं बनाई बल्कि हर बार कुछ समय की एक्सटेंशन देकर आगे बढ़ा दिया जाता है, जिससे इन वर्गो के लोगों पर सीलिंग की तलवार समय-समय पर लटकती है.
दिल्ली में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि केंद्र की एकपक्ष नीति से त्रस्त दिल्ली की जनता ने यह निर्णय ले लिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी को हराऐंगे. 15 साल से दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का शासन और अब आप के सत्ता में आने बाद भी भ्रष्टाचार व्याप्त है. हर क्षेत्र में दिल्ली वालों की जेब काटी जा रही है. उन्होंने आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 5080 करोड़ रुपये दिल्ली के दुकानदारों से कन्वर्जन चार्ज व पार्किंग चार्ज के रुप में वसूलने के बावजूद निगम ने करोल बाग जोन, सेन्ट्रल जोन और साउथ जोन में पार्किंग व्यवस्था सुधारने और यहां नई पार्किंग बनाने के लिए कोई काम नही किया. दिल्ली में पर्याप्त पार्किंग न होने से प्रदूषण बढ़ रहा है. राजधानी में पार्किंग न होना एक बड़ी की समस्या बन गई है, जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है. लवली ने रेहड़ी पटरी वालों की रोजी रोटी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आज 8 लाख से भी अधिक रेहड़ी पटरी वाले दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के अधिकारियों का भ्रष्टाचार झेल रहे है, कांग्रेस इन लोगों की लड़ाई भी लड़ेगी.
भगवान भरोसा दिल्ली सरकार
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दमघोंटू और खतरनाक वायु प्रदूषण राजधानी की एक प्रमुख समस्या बन गई है, जिसके कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. दिल्ली सरकार प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारणों पर नियंत्रण करने की बजाय केवल बारिश और तेज हवाओं जैसे प्रकृति के बदलाव पर निर्भर हैं. राजधानी मे खतरनाक बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने 20 नवंबर तक कृत्रिम बारिश कराने का वादा किया था, परंतु 6 दिन बीतने पर भी इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया, जबकि नवंबर महीने में लगातार 9 दिनों तक एक्यूआई 400 से 500 तक रहा है. प्रदूषण के कारण बच्चों और बुर्जुगों को घर में बंद होना पड़ रहा है. सांस, आंखों में जलन और फैंफड़ों की बीमारी से ग्रस्त मरीजों की सख्यां अस्पतालां में लगातार बढ़ रही हैं.
Delhi Water Crisis: Delhi पेयजल संकट का खतरा बरकरार, DJB के ठेकेदारों ने फिर दी ये धमकी