Congress Attack CM Arvind Kejriwal : आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली (Delhi) प्रदेश कांग्रेस (Congress) कार्यालय में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत दिल्ली वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, देश के लोग गर्व के साथ आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह सम्भव हो पाया है क्योंकि इसके लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और राष्ट्र निर्माण के लिए बलिदान दिए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए "जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया" के नारे के साथ कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3500 किलोमीटर में जिस तरह से प्यार मिला, उसी का परिणाम था कि कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला. जिसे पार्टी आगामी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोहराएगी.
केंद्र की सत्ता में आने का दावा
वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को बहाल करने को उन्होंने लोकतंत्र की जीत बताई. इसका श्रेय भी वो कांग्रेस द्वारा बनाए गए संविधान को देते नजर आए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के शासन को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और कुशासन देने वाली सरकार बताते हुए कहा कि आज देश सुशासन के लिए फिर से कांग्रेस की तरफ देख रहा हैं और 2024 में कांग्रेस पार्टी विपक्षी एकता इंडिया के साथ केंद्र की सत्ता में आएगी. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस की सहयोगी बनी आम आदमी पार्टी को लेकर भी उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत उनकी पार्टी पर हमला बोला, जो कहीं न कहीं हैरान करने वाला था.
'सीएम केजरीवाल करते हैं नौटंकी'
वहीं बुधवार से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुर्खियों में रहने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम केवल नौटंकी करते हैं, असल मुद्दों पर उनका ध्यान नहीं है. मुख्यमंत्री विधानसभा का इस्तेमाल अपने भाषण के लिए करते हैं. कांग्रेस पार्टी शुरू से केजरीवाल के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है. दिल्ली में शराब घोटाले को उजागर करने वाली कांग्रेस पार्टी ही है."
उन्होंने कहा कि इसी का नतीज़ा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनता के जो मुद्दे हैं वह उठाते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार के विधानसभा सत्र में अपने शीशमहल बंगले पर भी कुछ बोलेंगे.
Delhi: आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर संदीप दीक्षित बोले- 'हमारी पार्टी का फैसला क्या है ये...'