दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुमार जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तार पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्येंद्र जैन बहुत संगीन आरोप में गिरफ्तार हुए. तमाम दस्तावेज साबित करते हैं कि सत्येन्द्र जैन हवाला कारोबारियों के साथ थे, लेकिन देर से गिरफ्तारी हुई पर दुरुस्त हुई. केजरीवाल के राजदार, बफादार मंत्री सत्येंद्र जैन पर काले धन को सफेद करने का आरोप है जो जाँच में सही पाया गया है. हालांकि सीएम केजरीवाल भ्रष्ट मंत्री को बचाने के लिए चट्टान की तरह क्यों खड़े हो गये है, क्या जेल से दिल्ली सरकार चलाएंगे, सत्येंद्र जैन को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करो.


इसके साथ ही कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के 80 प्रतिशत मंत्रियों पर गंभीर चार्ज हैं. केजरीवाल बर्खास्त करने के बजाय इनके बचाव में उतर गए हैं, इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल इसे चुनावी साजिश का हिस्सा बता रहे हैं. पंजाब चुनाव के दौरान भी सत्येंद्र जैन को बचाने की कोशिश की थी जो कि एक चुनावी स्टंट था. अरविंद केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को अभी तक बीजेपी के साथ मिलकर रोकने का काम कराया है. अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल के सत्येंद्र जैन केवल स्वास्थ्य मंत्री नहीं बल्कि राजदार मंत्री है जो कि काला धन पार्टी के लिए इकट्ठा करते हैं. 


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर भी लगाए आरोप


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर भी 1000 लो फ्लोर DTC बस घोटाले में 4288 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. सीबीआई, सीवीसी को मैंने शिकायत की है, इस जाँच को बीजेपी रोक कर बैठी हुई है, नहीं तो यह भी आज जेल में होते. अरविंद की कथनी और करनी में बहुत फर्क है! जूठ का चोला ओढ़ कर राजनीति में देश भक्ति की बात करते है. असल में उनकी देश भक्ति के पीछे बहुत बड़े भ्रष्टाचार की राजनीति है.


Styendra Jain Arrested: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- बिल्कुल फर्जी मामला, भगवान हमारे साथ


सत्येंद्र जैन जब मंत्री नहीं बने थे तभी से ही करोड़ो का लेनदेन कर रहे थे, ये हवाला कारोबारियों ने माना है. इतना ही नहीं इसकी जांच में सारे तथ्य सामने आ गए हैं, ऐसा सम्भव ही नहीं है कि अरविंद केजरीवाल को जानकारी ही ना हो. सीएम केजरीवाल 26 जनवरी को गिरफ्तारी की संभावना जताते हैं और 21 मार्च 2022 को केजरीवाल सत्येंद्र जैन को हिमाचल का प्रभारी बनाते हैं. मतलब साफ है कि अपने भ्रष्ट और गद्दार मंत्री को बचाने के लिए हिमाचल की राजनीति और चुनाव से जोड़ दिया. वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिल्कुल फर्जी केस है, हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है कट्टर ईमानदार पार्टी है, न भ्रष्टाचार करते हैं न सहते हैं. उन्हें जान बूझकर फंसाया गया है ज्यूडिशियरी पर हमें यकीन है, भगवान हमारे साथ हैं.


Satyendra Jain Arrested: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, दिल्ली बीजेपी प्रमुख बोले- आप का हाथ, भ्रष्टाचारियों के साथ