Delhi News: दिल्ली में बिजली शुल्क की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chowdhary) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर देश की राजधानी में बिजली बिल में बढ़ोतरी के मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा है.


अनिल चौधरी ने केजरीवाल को लिखा पत्र
अनिल चौधरी ने पत्र में लिखा कि, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आप से (केजरीवाल से) मिलकर आपको दिल्लीवासियों की चिंताओं से अवगत कराना चाहता है, जो राष्ट्रीय राजधानी में आपकी सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाए जाने से परेशान हैं. पत्र में कहा गया है कि, हमें उम्मीद है कि आप हालात की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधिमंडल से (रविवार या सोमवार को) मुलाकात करेंगे.


दिल्ली में बिजली की रेट पर बवाल
इससे पहले, दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) ने बिजली शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. वहीं, अधिकारियों ने बताया था कि बिजली कंपनियों द्वारा लगाए जाने वाले बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) में वृद्धि से दिल्ली में हर महीने 200 से लेकर 600 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिल 265 रुपये तक बढ़ जाएगा.


कांग्रेस कर रही विरोध
आपको बता दे कि दिल्ली में पावर परचेज एग्रीमेंट कास्ट  ( PPAC ) के तहत 10% बिजली महंगी होने के बाद बाद सभी प्रमुख सियासी दलों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. इससे पहले अपना विरोध जताते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा था की जवाबदेही से बचने के लिए आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ रही है और यहां दोनों सरकार अपनी अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच रहे हैं. जबकि दिल्ली सरकार बिजली बिल बढ़ोतरी की मदद से निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाकर दिल्ली की जनता को लूटना चाहती है.